menu-icon
India Daily

बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा तोहफा! PM मोदी लॉन्च करेंगे करोड़ों की शिक्षा और कौशल योजनाएं, बिहार को विशेष लाभ 

PM Modi Youth Schemes: भारत के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इन पहलों का उद्देश्य शिक्षा, कौशल और उद्यमिता के क्षेत्रों में राष्ट्रव्यापी सुधार लाना है.

PM Modi Youth Schemes
Courtesy: X/ @DDNewsHindi

PM Modi Youth Schemes: भारत के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ₹62,000 करोड़ से अधिक की युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इन पहलों का उद्देश्य शिक्षा, कौशल और उद्यमिता में देशव्यापी सुधार लाना है. इस अवसर पर कौशल दीक्षांत समारोह, चौथा राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जहां औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के 46 उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.

ये है 60,000 करोड़ की प्रमुख योजना

प्रधानमंत्री की मुख्य योजना PM-SETU (प्रधानमंत्री स्किलिंग और रोजगार परिवर्तन) है, जिसे ₹60,000 करोड़ का वित्तीय समर्थन मिला है.

  • इस योजना के तहत 1,000 सरकारी ITI को हब-एंड-स्पोक मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा: 200 हब ITI और 800 स्पोक ITI.
  • इन हब्स में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल लर्निंग, इन्क्यूबेशन सेंटर, प्रोडक्शन यूनिट और प्लेसमेंट सेवाएं उपलब्ध होंगी.
  • उद्योग साझेदार इन हब्स का प्रबंधन करेंगे ताकि छात्रों को बाजार-अनुकूल कौशल प्रशिक्षण मिले.
  • योजना में इनोवेशन सेंटर और शिक्षक प्रशिक्षण भी शामिल हैं.
  • पहले चरण में बिहार के पटना और दरभंगा के ITI पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

स्कूलों के लिए 1,200 व्यावसायिक कौशल लैब

प्रधानमंत्री 1,200 वोकैशनल स्किल लैब्स का शुभारंभ करेंगे, जो 400 नवोदय विद्यालय और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में स्थापित की जाएंगी.

  • ये लैब्स 12 उच्च मांग वाले क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण देंगी, जैसे IT, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन.
  • NEP 2020 और CBSE पाठ्यक्रम के अनुरूप, 1,200 वोकैशनल शिक्षक इन छात्रों को प्रारंभिक स्तर से ही उद्योग-संबंधित कौशल सिखाएंगे.

बिहार के युवाओं के लिए विशेष अवसर

बिहार में युवा सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है:

  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना: लगभग 5 लाख स्नातक युवाओं को ₹1,000 प्रति माह दो वर्ष तक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण.
  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना: ₹4 लाख तक का ब्याज-मुक्त शिक्षा ऋण. अब तक 3.92 लाख छात्रों ने ₹7,880 करोड़ से अधिक के ऋण लिए हैं.
  • बिहार युवा आयोग: 18–45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए सांविधिक आयोग.
  • जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी: व्यावसायिक और उद्योग-उन्मुख शिक्षा के लिए.
  • PM-USHA योजना: चार विश्वविद्यालयों में ₹160 करोड़ का निवेश, 27,000 से अधिक छात्रों को लाभ.
  • NIT पटना, Bihta कैम्पस: 6,500 छात्रों की क्षमता, 5G लैब, ISRO सहयोग में क्षेत्रीय अंतरिक्ष केंद्र और नवाचार हब.

बिहार सरकार में 4,000 नई नियुक्तियों के लिए जॉब अपॉइंटमेंट लेटर और 25 लाख कक्षा 9–10 के छात्रों को ₹450 करोड़ के छात्रवृत्ति लाभ का वितरण.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 4 अक्टूबर को किए जाने वाले ये लॉन्च युवा शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को एक नई दिशा देंगे. खासकर बिहार में ये पहल राष्ट्रीय कौशल हब के रूप में युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खोलेगी.