Tesla CEO Elon Musk: टेस्ला के CEO एलन मस्क ने निवेशकों से 1 ट्रिलियन डॉलर के ऐतिहासिक वेतन पैकेज को मंजूरी देने की भावुक अपील की है. तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के बीच यह पैकेज 6 नवंबर को वोटिंग के लिए आएगा, जबकि सलाहकार फर्म्स ने इसे खारिज करने की सिफारिश की है.
निवेशकों से की भावुक अपील
कॉर्पोरेट जगत में हलचल मचाने वाली यह घटना टेस्ला की कमाई कॉल के अंतिम पलों में घटी. एआई, रोबोट और सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक पर केंद्रित कॉल में मस्क ने अचानक हस्तक्षेप कर निवेशकों को सीधे संबोधित किया. दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने कहा कि उन्हें वोटिंग कंट्रोल चाहिए, लेकिन इतना नहीं कि वे पागल हो जाएं तो निकाले न जा सकें.
कमजोर कमाई ने बढ़ाई चिंता
टेस्ला की तीसरी तिमाही रिपोर्ट निराश करने वाली रही. रिकॉर्ड वाहन डिलीवरी के बावजूद लाभ अनुमान से कम रहा. ऑपरेटिंग इनकम 40 प्रतिशत लुढक गई, जबकि खर्च 50 प्रतिशत बढ़कर 3.4 बिलियन डॉलर हो गया. अमेरिकी नीतियों और टैरिफ से 400 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. गुरुवार को शेयर 5.7 प्रतिशत गिरे. साल भर में 9 प्रतिशत की बढ़त S&P 500 के 14 प्रतिशत से पीछे है.
सलाहकार फर्म्स पर मस्क का गुस्सा फूटा
इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर सर्विसेज (ISS) ने पैकेज को अनियंत्रित बताकर चिंता जताई, जबकि ग्लास लुईस ने शेयरधारकों के मालिकाना हक कम होने का खतरा बताया. मस्क भड़क उठे, रोबोट आर्मी बनाने के बाद इनकी बकवास सलाह से निकाले जाने का डर जताया. उन्होंने जोर दिया कि पैकेज बाजार मूल्य और माइलस्टोन्स पर निर्भर है- पैसे से ज्यादा कंट्रोल मायने रखता है.
CFO का निवेशकों को भरोसा
मस्क के बाद सीएफओ वैभव तनेजा ने बोर्ड कमिटी की तारीफ की. उन्होंने दोहराया कि शेयरधारकों को भारी रिटर्न मिलने तक कुछ पास नहीं होगा. वोट के पक्ष में दोबारा अपील की. 54 वर्षीय मस्क की संपत्ति 455 बिलियन डॉलर है, जो कि ब्लूमबर्ग के मुताबिक दुनिया में सबसे अधिक है.
निवेशकों का फैसला तय करेगा टेस्ला का भविष्य
यह वोटिंग टेस्ला की दिशा बदलेगी. EV बाजार में चुनौतियों के बीच मस्क का कंट्रोल मजबूत हो सकता है, लेकिन सलाहकारों का विरोध जोखिम बढ़ा रहा है. किसान से अरबपति बने मस्क का यह संघर्ष कंपनी की नवाचार क्षमता को परखेगा.