menu-icon
India Daily

इजरायल-ईरान में सीजफायर के बाद शेयर मार्केट में उछाल, सेंसक्स ने लगाई 900 प्वाइंट की छलांग

Stock Market Rise: ट्रंप द्वारा किए गए सीजफायर के ऐलान के बाद न सिर्फ ग्लोबल लेवल पर तनाव में कमी आई है औ बल्कि कच्चे तेल की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.

Shilpa Shrivastava
इजरायल-ईरान में सीजफायर के बाद शेयर मार्केट में उछाल, सेंसक्स ने लगाई 900 प्वाइंट की छलांग

Stock Market Rise: बीते 12 दिनों सेइजरायल और ईरान के बीच चल रही भीषण जंग पर अब विराम लग गया है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई है. कभी ईरान ने इस खबर का खंडन किया तो कभी सीजफायर के संकेत दिए. इस बड़े फैसले की घोषणा खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की. ट्रंप के इस ऐलान के बाद न सिर्फ ग्लोबल लेवल पर तनाव में कमी आई है औ बल्कि कच्चे तेल की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.

इजरायल-ईरान सीजफायर की खबर के बाद भारतीय शेयर बाजार में भी मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बाजार खुलते ही निवेशकों में उत्साह देखने को मिला और प्रमुख इंडेक्सों ने रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स मंगलवार को 900 अंकों से ज्यादा की छलांग के साथ खुला. सेंसेक्स ने अपने पिछले बंद स्तर 81,896.79 से उछलकर 82,534.61 पर ओपनिंग की.

निफ्टी ने भी पकड़ी रफ्तार:

एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी तेज शुरुआत के साथ खुला. यह अपने पिछले बंद स्तर 24,971.85 से उछलकर 25,179.90 पर खुला और कुछ ही समय बाद 25,250.85 तक पहुंच गया. सोमवार को निफ्टी में 140 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन आज की तेजी ने बाजार को नई एनर्जी दी है.

इजरायल-ईरान के बीच तनाव कम होने और सीजफायर लागू होने की खबर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट आई है. इससे भारतीय निवेशकों को राहत मिली है और बाजार में पॉजिटिव ग्लोबल संकेत देखने को मिले हैं. इजरायल और ईरान के बीच शांति की कोशिशों का असर सीधे तौर पर ग्लोबल मार्केट और निवेशकों की भावना पर पड़ा है. ट्रंप के ऐलान ने एक तरफ युद्ध की आशंका को कम किया, तो दूसरी ओर आर्थिक बाजारों को नई दिशा दी है.