Israel-Iran War Impact on Markets: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते युद्ध के बीच अमेरिका के शामिल होने से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. शनिवार को ईरान की परमाणु साइट्स पर अमेरिका ने एयर स्ट्राइक की जिसके बाद इस हफ्ते की शुरुआत में एशियाई बाजारों में कमजोरी रही और भारतीय बाजार भी इससे अछूते नहीं रहे.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 82,408.17 से फिसलकर 81,704.07 पर खुला. कुछ ही मिनटों में 844 अंकों की गिरावट के साथ 81,556 के स्तर तक लुढ़क गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 256 अंकों की गिरावट के साथ खुला और 10 मिनट के अंदर ही 24,853 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया. बाजार की यह गिरावट पिछले सप्ताह की मजबूती को पूरी तरह खा गई.
सोमवार को टेक शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. Infosys (-2.30%), TCS (-1.28%), HCL Tech (-1.23%), Reliance (-1.15%), M&M और Bajaj Finance जैसे लार्जकैप शेयरों में भारी गिरावट आई. मिडकैप शेयरों में Astral (-4.70%) और Ola Electric (-4.15%) प्रमुख गिरावट वाले रहे, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में UniEnter (-4.73%), Yatharth (-4.60%), BEML (-3.96%), और 360 One (-3.88%) शामिल रहे.
शेयर बाजार की इस गिरावट के बीच कुल 1,676 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले, जबकि 848 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 209 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. हालांकि, गिरावट के इस माहौल में भी कुछ शेयरों ने मजबूती दिखाई. Nestle, ONGC, Bharat Electronics, Bharti Airtel और SBI Life Insurance जैसे शेयर शुरुआती कारोबार में टॉप गेनर्स में शामिल रहे.