menu-icon
India Daily

शेयर बाजार में तूफानी बढ़ोतरी, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई बढ़त की लंबी छलांग!

निफ्टी के साथ ही मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5% की तेजी रही, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने लगभग 0.75% का उछाल मारा. यह दर्शाता है कि निवेशक व्यापक बाजार में भी भरोसा दिखा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
share market roses sensex and nifty gain check today market recap

4 जून को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स ने तीन दिन की गिरावट का सिलसिला खत्म करते हुए 260 अंक की बढ़त के साथ 80,998 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी 77 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 24,620 के पार कारोबार किया. बाजार में सुधार के पीछे ऑटो, आईटी और PSU बैंकिंग सेक्टर की अच्छी परफॉर्मेंस रही.

मिड-कैप और स्मॉल-कैप में तेजी

निफ्टी के साथ ही मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5% की तेजी रही, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने लगभग 0.75% का उछाल मारा. यह दर्शाता है कि निवेशक व्यापक बाजार में भी भरोसा दिखा रहे हैं.

सेक्टोरल परिदृश्य

बाजार के कई सेक्टरों में खरीदारी का रुझान रहा, खासकर मीडिया, PSU बैंक, आईटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में. हालांकि, रियल्टी और तेल-गैस सेक्टर में दबाव बना रहा. रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनियों में हाल के दिनों में मजबूत तेजी आई है, क्योंकि बढ़ती भू-राजनीतिक तनाव ने उनके ऑर्डर बुक को मजबूत किया है.

अस्थिरता में कमी से बाजार को मजबूती

इंडिया VIX, जो बाजार की अस्थिरता को दर्शाता है, 4.9% गिरकर 15 के स्तर पर आ गया है. इसका मतलब है कि बाजार में डर और चिंता कम हुई है, जिससे निवेशकों को भरोसा मिला है. इसके साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती की संभावना ने भी बाजार में सकारात्मक माहौल बनाया है.

विश्लेषकों की राय

विश्लेषक मानते हैं कि बाजार फिलहाल 24,000 से 25,000 के दायरे में बने रहने की संभावना है. हालांकि, 25,000 के पार तेजी का मौका ज्यादा दिखाई दे रहा है, बशर्ते कोई अनपेक्षित घटना न हो. कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा कि अगर निफ्टी 24,450 से नीचे नहीं गिरती है, तो बाजार में और गिरावट की संभावना कम है. वहीं, 24,650 के ऊपर उछाल आने से 24,700-24,800 तक तेजी जारी रह सकती है.