नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बार फिर आम आदमी को बड़ी राहत दी है. 5 दिसंबर 2025 को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया. यह इस साल की तीसरी कटौती है, जिससे कुल मिलाकर रेपो रेट 1.25 प्रतिशत तक कम हो चुका है.
इसका सीधा फायदा होम लोन, कार लोन और दूसरे रिटेल लोन लेने वालों को मिलेगा क्योंकि बैंक जल्द ही अपनी ब्याज दरें कम करेंगे. नतीजा आपकी मासिक EMI कम हो जाएगी और लंबे समय में हजारों-लाखों रुपये की बचत होगी.
बता दें कि इस साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने तीसरी बार रेपो रेट की दरों में कटौती की है. इससे कई तरह के लोन सस्ते होने वाले हैं, जिसमें होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन सहित तमाम लोन शामिल हैं.
रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है. जब यह दर कम होती है तो बैंक भी ग्राहकों से कम ब्याज वसूलते हैं. इस बार की 25 बेसिस प्वाइंट (0.25%) कटौती से ज्यादातर बैंक अपने होम लोन और व्हीकल लोन की ब्याज दरें 0.20 से 0.25 प्रतिशत तक कम कर देंगे.
आइए एक साधारण उदाहरण से समझते हैं. मान लीजिए आपने 50 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए लिया है. ऐसे में उस समय ब्याज दर 8.25% थी, तो ईएमआई भी हर महीने 42, 603 रुपए की आती थी. 20 सालों में कुल ब्याज 52.25 लाख होगा और कुल भुगतान 1.02 करोड़ रुपए होगा.
अगर रेपो रेट में कटौती के बाद की बात करें तो अब 8 प्रतिशत ब्याज दरें लागू होंगी. ऐसे में अब आपकी हर महीने ईएमआई 41, 822 रुपए होने वाली है. हर महीने 781 रुपए की बचत होगी और साल में 9,372 रुपए बचेंगे. अगर पूरे 20 साल की बात करें तो इससे 1,87,000 से भी ज्यादा की बचत होगी.
ज्यादातर बैंक अपने आप नई दरें लागू कर देते हैं, खासकर जो लोन बाहरी बेंचमार्क से जुड़े हैं. लेकिन अगर आपका लोन पुराना MCLR आधारित है तो बैंक से संपर्क करके नई दरों में स्विच करने की गुजारिश कर सकते हैं. कई बैंक इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लेते.