menu-icon
India Daily

Petrol-Diesel Rate Today: 19 जुलाई को क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम, तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट!

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों और स्थानीय करों पर निर्भर करती हैं. यात्रा से पहले अपने शहर की ईंधन कीमतों की जांच करना जरूरी हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Petrol-Diesel Rate Today
Courtesy: Social Media

आज, शनिवार 19 जुलाई 2025 को, तेल कंपनियों ने देशभर में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की हैं. भारत के विभिन्न शहरों में ईंधन की कीमतों में अंतर देखा जा रहा है. हर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट किए जाते हैं, जिसके आधार पर उपभोक्ताओं को ताजा जानकारी मिलती है. यदि आप यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो अपने शहर में ईंधन की कीमतें अवश्य जांच लें.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पेट्रोल और डीजल के दाम तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. आइए, जानते हैं कि भारत के प्रमुख महानगरों में आज ईंधन की कीमतें क्या हैं.

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 94.77 रुपये और डीजल की कीमत प्रति लीटर 87.67 रुपये है. दिल्ली में ईंधन की कीमतें अन्य महानगरों की तुलना में अपेक्षाकृत स्थिर बनी हुई हैं, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है.

मुंबई में ईंधन के दाम

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ईंधन की कीमतें अन्य शहरों से अधिक हैं. आज मुंबई में पेट्रोल प्रति लीटर 103.50 रुपये और डीजल प्रति लीटर 90.03  रुपये में उपलब्ध है. उच्च स्थानीय कर और परिवहन लागत के कारण मुंबई में ईंधन की कीमतें हमेशा ऊंची रहती हैं.

चेन्नई में पेट्रोल-डीजल का भाव

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100.82 रुपये और डीजल की कीमत प्रति लीटर 92.40 रुपये है. चेन्नई में ईंधन की कीमतें स्थानीय करों और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर उतार-चढ़ाव करती हैं.

कोलकाता में ईंधन की ताजा कीमत

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज पेट्रोल प्रति लीटर 105.41 रुपये और डीजल प्रति लीटर 92.02  रुपये में बिक रहा है. कोलकाता में मांग और आपूर्ति के आधार पर ईंधन की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है.