menu-icon
India Daily

'भारत के खिलाफ जिहाद...', लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी ने फिर उगला जहर; खुले मंच से पीएम मोदी को दी धमकी

जानकारों के मुताबिक, पाकिस्तान की जमीन से इस तरह खुलेआम आतंकवाद का समर्थन किया जाना एक बार फिर उसके उन दावों पर सवाल खड़े करता है, जिनमें वह कहता है कि वह आतंकी संगठनों पर कार्रवाई कर रहा है.

Anuj
Edited By: Anuj
'भारत के खिलाफ जिहाद...', लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी ने फिर उगला जहर; खुले मंच से पीएम मोदी को दी धमकी

नई दिल्ली: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने एक बार फिर भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है. संगठन के बहावलपुर क्षेत्र के प्रमुख सैफुल्ला सैफ ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भारत को धमकी दी. उसने अपने भाषण में हिंसा को बढ़ावा देने वाली बातें कहीं और भारतीय नेतृत्व के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. आतंकी सैफुल्ला सैफ ने भारत के खिलाफ गजवा-ए-हिंद का आह्नान किया. पाकिस्तानी समर्थित आतंकी सैफुल्ला सैफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लेने की बात कही.

'भारत के खिलाफ जिहाद का समय आ गया'

बताया जा रहा है कि सैकड़ों आतंकियों की मौजूदगी में दिए गए इस भाषण में सैफुल्ला सैफ ने भारत के खिलाफ हमलों के लिए अपने समर्थकों को उकसाया. उसने कहा कि भारत के खिलाफ जिहाद का समय आ गया है और अपने साथियों को आगे बढ़ने के लिए भड़काया. अपने भाषण में उसने यह दावा भी किया कि क्षेत्र के हालात बदल रहे हैं और कुछ पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ खड़े हैं. उसने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ बड़े हमलों की तैयारी की जानी चाहिए.

वीडियो सामने आने के बाद अलर्ट

इस भाषण का वीडियो सामने आने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के खुले मंच से दिए गए बयान यह दिखाते हैं कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय दबाव और अलगाव के बाद हताशा में है. जानकारों के मुताबिक, पाकिस्तान की जमीन से इस तरह खुलेआम आतंकवाद का समर्थन किया जाना एक बार फिर उसके उन दावों पर सवाल खड़े करता है, जिनमें वह कहता है कि वह आतंकी संगठनों पर कार्रवाई कर रहा है.

भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण

यह पहली बार नहीं है, जब लश्कर के किसी नेता ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया हो. दिसंबर 2025 में संगठन के डिप्टी चीफ और हाफिज सईद के करीबी सैफुल्लाह कसूरी (जिसे सैफुल्लाह खालिद भी कहा जाता है) ने भी एक बड़ी सभा में भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था. उस भाषण में उसने भारत द्वारा चलाए गए आतंकवाद विरोधी अभियानों की आलोचना की थी और कहा था कि संगठन अपने एजेंडे से पीछे नहीं हटेगा.

भारतीय एजेंसियों की कड़ी नजर

लगातार सामने आ रहे ऐसे बयानों को देखते हुए भारतीय एजेंसियां हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. माना जा रहा है कि आने वाले समय में सीमा पार से होने वाली किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाएगी.