Petrol-Diesel Price Today: यूपी में 25 पैसे, राजस्थान में 99 पैसे सस्ता पेट्रोल, देखें आपके शहर में कितना घटा दाम!

Petrol-Diesel Price Today: 23 अगस्त 2025 को सरकारी तेल कंपनियों ने नए पेट्रोल-डीजल रेट जारी किए हैं. यूपी, राजस्थान और गुरुग्राम में कीमतों में गिरावट से लोगों को राहत मिली है. वहीं, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं.

Social Media
Babli Rautela

Petrol-Diesel Price Today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें पिछले एक महीने से 67 डॉलर प्रति बैरल के आसपास स्थिर बनी हुई हैं. इसके बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों के जारी ताजा रेट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं. हालांकि, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में आज भी कोई बदलाव दर्ज नहीं हुआ.

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर अब 94.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल की कीमत 28 पैसे गिरकर 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कीमतों में आई यह गिरावट उपभोक्ताओं को राहत देने वाली है.

राजस्थान और गुरुग्राम में भी कीमतों में गिरावट

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत में 99 पैसे की बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. अब यहां पेट्रोल 104.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में भी राहत दिखी है. यहां पेट्रोल 38 पैसे घटकर 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 37 पैसे घटकर 87.65 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.

बीते 24 घंटे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव दर्ज हुआ है. ब्रेंट क्रूड 67.73 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गया है, जबकि WTI क्रूड 63.66 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. ग्लोबल स्तर पर स्थिरता के बावजूद घरेलू स्तर पर कीमतों में कटौती से ग्राहकों को थोड़ी राहत मिल रही है.

महानगरों में स्थिर हैं दाम

देश के चार प्रमुख महानगरों में आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम अपरिवर्तित बने हुए हैं –

  • दिल्ली – पेट्रोल 94.72 रुपये, डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई – पेट्रोल 103.44 रुपये, डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई – पेट्रोल 100.76 रुपये, डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता – पेट्रोल 104.95 रुपये, डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे किया जाता है. इस समय नए रेट लागू हो जाते हैं. एक्साइज ड्यूटी, वैट, डीलर कमीशन और अन्य कर जुड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें मूल भाव से लगभग दोगुनी हो जाती हैं. यही वजह है कि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव स्थिर रहने के बावजूद घरेलू उपभोक्ताओं को महंगे दाम चुकाने पड़ते हैं.