भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतें लगातार ऊपर नीचे हो रही हैं. कभी तेजी आ रही है तो कभी गिरावट दर्ज की जा रही है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन आईबीजेए के अनुसार शुक्रवार को बाजार बंद होते होते 24 कैरेट सोने का भाव घटकर 1,23,146 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. चांदी भी नरम होकर 1,51,129 रुपये प्रति किलोग्राम रही. आईबीजेए ने सुबह दोपहर और शाम के ताजा रेट जारी किए जिनमें सोने की लगभग सभी कैटेगरी में हलचल साफ दिखाई दी.
चांदी 999 की कीमत भी दिनभर में काफी बदली और शाम को यह 151129 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 600 रुपये टूटकर 1,26,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी. वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,26,100 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. चांदी की कीमतें भी इस दौरान 2,000 रुपये गिरकर 1,58,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसी तरह की कमजोरी देखने को मिली. हाजिर सोना 0.40 प्रतिशत गिरकर 4,061.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. विदेशी व्यापार में चांदी भी गिरकर 50.73 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
पीटीआई भाषा के अनुसार एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर जिंस एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने कहा कि गुरुवार को सोने की गिरावट के पीछे डॉलर की मजबूती और यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका की नई कोशिशें मुख्य कारण रहीं. सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है और भू राजनीतिक तनाव घटते ही इसमें गिरावट आती है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी श्रम विभाग द्वारा अक्टूबर की रोजगार रिपोर्ट रोक देने से बाजार भावना और कमजोर हुई है. इससे फेडरल रिजर्व के फैसलों को लेकर निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ी है.
मिराए एसेट शेयरखान के जिंस प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा कि डॉलर में हल्की मजबूती से सोने की कीमत पर दबाव बढ़ा है और यह 4060 डॉलर के स्तर के आसपास नुकसान में कारोबार कर रहा है.
ऑगमॉन्ट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा कि सोने चांदी की कीमतें अभी भी मजबूत हैं लेकिन बाजार की नजर आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर टिकी है जो ब्याज दर की दिशा तय करेंगे.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रेशियस मेटल विश्लेषक मानव मोदी ने बताया कि फेड बैठक के ताजा ब्योरे के बाद बाजार में तेजी सीमित हो गई है. डॉलर इंडेक्स फिर 100 के स्तर पर पहुंच चुका है जिससे सोने की बढ़त रुक गई है.