menu-icon
India Daily

मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवें साल नहीं ली सैलरी लेकिन डिविडेंड की रकम जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

अंबानी ने वित्त वर्ष 2021 से कोई पारिश्रमिक नहीं लिया है. इससे पहले, उन्होंने 2009 से 2020 तक अपनी सैलरी स्वेच्छा से 15 करोड़ रुपये वार्षिक तक सीमित रखी थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Mukesh Ambani did not take salary for the fifth consecutive year but got dividend of Rs 3,322 from R

भारत के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने वित्त वर्ष 2025 में लगातार पांचवें साल कोई सैलरी नहीं ली. कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी ने कोविड-19 महामारी के दौरान लिया गया अपना फैसला जारी रखा और वेतन, भत्ते या अन्य प्रोत्साहन राशि नहीं ली.

मुकेश अंबानी की सैलरी पर फैसला

67 वर्षीय अंबानी ने वित्त वर्ष 2021 से कोई पारिश्रमिक नहीं लिया है. इससे पहले, उन्होंने 2009 से 2020 तक अपनी सैलरी स्वेच्छा से 15 करोड़ रुपये वार्षिक तक सीमित रखी थी. भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी के शीर्ष कार्यकारी के रूप में, वह कोई वित्तीय पारिश्रमिक नहीं लेते. फोर्ब्स के अनुसार, 7 अगस्त 2025 तक उनकी कुल संपत्ति 103.3 बिलियन डॉलर है, जो उन्हें दुनिया का 18वां सबसे अमीर व्यक्ति बनाती है.

बच्चों को मिला कमीशन

अक्टूबर 2023 में गैर-कार्यकारी निदेशक (Non-Executive Directors) के रूप में बोर्ड में शामिल हुए अंबानी के तीन बच्चों-ईशा अंबानी पिरामल, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को वित्त वर्ष 2025 में 0.06 करोड़ रुपये की सिटिंग फीस और 2.25 करोड़ रुपये का कमीशन मिला. प्रत्येक की कुल आय 2.31 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष के 1.01 करोड़ रुपये (0.04 करोड़ सिटिंग फीस + 0.97 करोड़ कमीशन) से अधिक है.

अन्य निदेशकों का पारिश्रमिक

कंपनी के अन्य कार्यकारी निदेशकों का पारिश्रमिक स्थिर रहा. निखिल आर. मेसवानी और हितल आर. मेसवानी को 25-25 करोड़ रुपये मिले, जिसमें 7.28 करोड़ रुपये वेतन व भत्ते, 0.44 करोड़ रुपये रिटायरल लाभ और 17.28 करोड़ रुपये कमीशन शामिल हैं. पी. एम. एस. प्रसाद को 19.96 करोड़ रुपये मिले. नीता अंबानी, जो अगस्त 2023 में बोर्ड से हटीं, को वित्त वर्ष 2024 में 0.02 करोड़ रुपये सिटिंग फीस और 0.97 करोड़ रुपये कमीशन मिला.

अंबानी परिवार की हिस्सेदारी और डिविडेंड

अंबानी परिवार की रिलायंस में 50.33% हिस्सेदारी है. वित्त वर्ष 2024 में 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड से परिवार को 332.27 करोड़ शेयरों पर 3,322.7 करोड़ रुपये की आय हुई. अंबानी और उनके बच्चों के पास 6.44 लाख करोड़ शेयर हैं. कंपनी ने पिछले साल कहा था, "कंपनी अंबानी और उनके परिवार के लिए सुरक्षा व्यवस्था करेगी, और इसके लिए किए गए खर्च को भत्ते के रूप में नहीं माना जाएगा."