menu-icon
India Daily

कार खरीदने का है प्लान, 1 फरवरी से 32500 रुपए महंगी हो जाएंगी इस कंपनी की सभी कारें, जानें क्यों?

अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, खासकर मारुति सुजुकी की, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Maruti Suzuki cars to be costlier by up to 32,500 from Feb 1 know why

अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, खासकर मारुति सुजुकी की, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 1 फरवरी से मारुति सुजुकी की गाड़ियां 32,500 रुपए तक महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने बढ़ती लागत और परिचालन खर्चों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है.

क्यों बढ़ाई जा रही हैं कीमतें?

मारुति सुजुकी इंडिया ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी जानकारी में बताया कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्चों के कारण उन्हें कीमतों में वृद्धि करनी पड़ रही है. जापानी ऑटोमेकर सुजुकी की भारतीय सहायक कंपनी ने कहा, "हम लागत को अनुकूलित करने और ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन हम कुछ बढ़े हुए खर्चों को बाजार में स्थानांतरित करने के लिए विवश हैं." यानी कंपनी के अनुसार, उत्पादन में लगने वाले कच्चे माल और अन्य खर्चों में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में इजाफा करना जरूरी हो गया है.

किस मॉडल पर कितनी बढ़ेगी कीमत?

कंपनी ने अलग-अलग मॉडलों पर अलग-अलग कीमतों में वृद्धि की है. कुछ प्रमुख मॉडलों पर होने वाली बढ़ोतरी इस प्रकार है:

  • सेलेरियो: इस कॉम्पैक्ट कार की कीमत में सबसे ज्यादा, 32,500 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी.
  • इनविक्टो: यह प्रीमियम मॉडल 30,000 रुपए तक महंगा हो जाएगा.
  • ग्रैंड विटारा और ब्रेजा: इन एसयूवी मॉडलों की कीमतों में क्रमशः 25,000 रुपए और 20,000 रुपए तक की वृद्धि होगी.
  • ऑल्टो K10: एंट्री-लेवल की यह छोटी कार 19,500 रुपए तक महंगी होगी.
  • वैगनआर: लोकप्रिय वैगनआर की कीमत में 15,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी.
  • डिजायर: कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर 10,000 रुपए तक महंगी होगी.
  • बलेनो: बलेनो की कीमत में 9,000 रुपए की बढ़ोतरी होगी.
  • फ्रोंक्स: फ्रोंक्स 5,500 रुपए महंगी होगी.
  • एस-प्रेसो और स्विफ्ट: इन दोनों मॉडलों की कीमतों में 5,000 रुपए की बढ़ोतरी होगी.

वर्तमान में क्या हैं कीमतें?

वर्तमान में, मारुति सुजुकी इंडिया ऑल्टो K10 (3.99 लाख रुपए से शुरू) से लेकर इनविक्टो (28.92 लाख रुपए) तक के वाहनों की बिक्री करती है. यह बढ़ोतरी इस महीने लागू हुई 4% तक की वृद्धि के बाद है, जिसकी घोषणा कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में की थी. यह मूल्य वृद्धि उन लोगों के लिए एक झटका है जो कम बजट में मारुति सुजुकी की कार खरीदने की योजना बना रहे थे. 1 फरवरी से पहले कार बुक कराकर कुछ पैसे बचाए जा सकते हैं.