Buzzing Stocks: HUL, BPCL समेत ये 7 शेयर आज पकड़ेंगे रफ्तार, दांव लगाना मुनाफे का सौदा?
Gyanendra Tiwari
2025/01/23 07:17:35 IST
किन शेयरों पर रहेगी नजर
आइए जानते हैं कि आज यानी 23 जनवरी 2025 को शेयर मार्केट में निवेशकों की नजर किन शेयरों पर रहेगी.
Credit: Social MediaHUL
FMCG ब्रांड हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के तीसरी तिमाही के नतीजे शानदार रहे. साल-दर-साल इसका मुनाफा 19% बढ़कर 3,001 करोड़ रुपये हो गया. ऐसे में आज इसके शेयरों पर नजर रह सकती है.
Credit: Social MediaBPCL
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Bharat Petroleum Corporation) के तीसरी तिमाही के नतीजे में 93.9 फीसदी का मुनाफा देखने को मिला है. BPCL का प्रॉफिट 2,397.2 से बढ़कर 4,649.2 करोड़ हो गया.
Credit: Social MediaLaurus Labs
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन लॉरस जेनरिक इंक का निरीक्षण किया. ऐसे में इस स्टॉक पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.
Credit: Social MediaPidilite Industries
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने तीसरे तिमाही के नतीजे जारी किए. इसका शुद्ध लाभ 9 फीसदी बढ़कर 510.9 से 557 करोड़ रहा.
Credit: Social MediaCigniti Technologies
सिग्निटी टेक्नोलॉजीज के तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे. इसका प्रॉफिट 32.3% बढ़कर 48.04 करोड़ से 63.6 करोड़ रहा.
Credit: Social MediaShiva Cement
कंपनी ने संबलपुर में भूषण पावर के परिसर में 1.0 MTPA सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
Credit: Social MediaJupiter Wagons
जुपिटर वैगन्स के बोर्ड 29 जनवरी को इक्विटी और ऋण साधनों के माध्यम से धन जुटाने पर विचार करेगा.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
हम किसी को भी शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.
Credit: Social Media