हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो ने नौ प्रमुख भारतीय शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी है, जिससे उत्तर भारत विशेषकर एनसीआर क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा मिला है. यह कदम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (उड़ान) के तहत भारत सरकार की उड़ान सेवाओं के विस्तार के दृष्टिकोण का हिस्सा है.
गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस ने अपने हवाई संचालन की शुरुआत कर दी है. यह कदम देश के तेजी से बढ़ते नागरिक उड्डयन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विकास के रूप में देखा जा रहा है. इंडिगो अब नौ प्रमुख भारतीय शहरों को हिंडन से जोड़ेगी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के यात्रियों को दोहरी सुविधा मिलेगी हिंडन और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (DEL) से उड़ान भरने की.
उड़ान सेवाओं का विस्तार: हिंडन से 9 शहरों की कनेक्टिविटी
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जारापु ने रविवार को हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो की नई उड़ानों की शुरुआत की. इन उड़ानों के माध्यम से अब हिंडन एयरपोर्ट बेंगलुरु, कोलकाता, वाराणसी, गोवा, पटना, चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद और इंदौर जैसे नौ बड़े शहरों से सीधा जुड़ गया है. यह एयर इंडिया एक्सप्रेस के बाद दूसरा ऐसा मौका है जब कोई बड़ी एयरलाइन हिंडन से ऑपरेट कर रही है. चार महीने पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यहां अपनी सेवाएं शुरू की थीं.
हिंडन एयरपोर्ट की उड़ान: UDAN योजना की सफलता
मंत्री ने कहा कि यह केवल हिंडन या गाजियाबाद की नहीं, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और देशभर की आकांक्षाओं की उड़ान है. UDAN योजना के तहत हिंडन एयरपोर्ट का विकास 2019 में भारतीय वायुसेना के सहयोग से लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था. 2019 में जहां इस एयरपोर्ट से सालभर में केवल 8,000 यात्री यात्रा करते थे, वहीं अब यह संख्या 80,000 से अधिक हो गई है. इससे यह स्पष्ट है कि क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी को लेकर लोगों की मांग और जवाबदेही दोनों ही तेजी से बढ़ी है.
नए दशक में एविएशन सेक्टर का रोडमैप
मंत्री नायडू ने कहा कि भारत का नागरिक उड्डयन क्षेत्र पिछले एक दशक में तेजी से विकसित हुआ है. एयरलाइंस का फ्लीट, एयरपोर्ट्स की संख्या, टर्मिनल क्षमता और यात्रियों की संख्या दोगुनी हो चुकी है. 2024 से 2034 के दशक में टियर-2 और टियर-3 शहरों में एयर कनेक्टिविटी का बड़ा विस्तार होने जा रहा है, और हिंडन इसका प्रमुख उदाहरण बनेगा. उन्होंने यह भी बताया कि 2025-26 के बजट में घरेलू हवाई यात्रा क्षेत्र पर विशेष बल दिया गया है. साथ ही एक नया 'संशोधित उड़ान' संस्करण लाया जाएगा, जिसके तहत अगले दस वर्षों में 120 नए डेस्टिनेशनों को जोड़ा जाएगा और चार करोड़ यात्रियों को सेवाएं देने का लक्ष्य रखा गया है.