India US Trade Talks: व्हाइट हाउस के बिजनेस एडवाइजर पीटर नवारो ने मंगलवार को नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच होने वाली व्यापार वार्ता से पहले कहा कि भारत बातचीत की मेज पर आ रहा है. बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच यह व्यापार वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत शुल्क के कुछ हफ्तों होने जा रही है जिसके कारण भारत का निर्यात अगस्त में नौ महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था.
भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की. उन्होंने व्यापार आंकड़े जारी करने के एक कार्यक्रम में कहा, 'भारत और अमेरिका व्यापार वार्ता को तेज गति देंगे लेकिन उन्होंने और जानकारी देने से इनकार कर दिया.'
अग्रवाल ने बताया कि दक्षिण एशिया के लिए अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच चर्चा के लिए मंगलवार को नई दिल्ली की एक दिवसीय यात्रा पर आएंगे.
भारत को अमेरिका के साथ आना ही होगा
एक हफ्ते पहले व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा था कि भारत को अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में किसी न किसी मोड़ पर आना ही होगा वरना यह दिल्ली के लिए अच्छा नहीं होगा. नवारो ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले भारत ने मास्को से कभी तेल नहीं खरीदा था. वह बेहद कम मात्रा में खरीदता था लेकिन अब वह इस कदर मुनाफाखोरी पर उतर आए हैं.
गौरतलब है कि वाशिंगटन ने यह कहते हुए पिछले महीने भारत पर 50% टैरिफ लगाया था कि वह रूस से तेल खरीद कर उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहा है और रूस उस पैसे का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ कर रहा है.