Hurun Rich List 2025: हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बनकर उभरे हैं. उनकी कुल संपत्ति 9.55 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है. इस साल की सूची में रिकॉर्ड 358 लोग अरबपति क्लब में शामिल हुए हैं. दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. उनकी संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये बताई गई है, जो उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और इसके विविध कारोबारी प्रयासों का नतीजा है.
भारत के अमीरों में मुकेश अंबानी का दबदबा
सूची में दूसरे स्थान पर गौतम अडानी और उनका परिवार है, जिनकी संपत्ति 8.15 लाख करोड़ रुपये है. शाहरुख ने बॉलीवुड के अन्य सितारों को पीछे छोड़ दिया, जिसमें जूही चावला (7,790 करोड़ रुपये) और ऋतिक रोशन (2,160 करोड़ रुपये) शामिल हैं. वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नड्डर मल्होत्रा भारत की सबसे अमीर महिला बनकर उभरी हैं. उनकी संपत्ति 2.84 लाख करोड़ रुपये है और वे पहली बार टॉप तीन में शामिल हुई हैं.
शाहरुख खान की बादशाहत भी कायम
हुरुन रिच लिस्ट 2025 के अनुसार भारत में अरबपतियों की संख्या 350 को पार कर गई है, जो 13 साल पहले शुरू हुई इस सूची की तुलना में छह गुना वृद्धि है. सभी सूचीबद्ध व्यक्तियों की कुल संपत्ति 167 लाख करोड़ रुपये है, जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग आधा है. इस साल की सूची में युवा और स्व-निर्मित उद्यमियों की भी खास जगह है. 31 वर्षीय अरविंद श्रीनिवास, जो पर्प्लेक्सिटी के संस्थापक हैं, 21,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत के सबसे युवा अरबपति बने हैं.
मुंबई में रहते हैं सबसे ज्यादा धनी व्यक्ति
पेरप्लेक्सिटी के संस्थापक इकतीस वर्षीय अरविंद श्रीनिवास को 21,900 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ भारत का सबसे युवा अरबपति घोषित किया गया. मुंबई, जहां 451 सबसे धनी व्यक्ति रहते हैं, अभी भी सबसे ज्यादा अरबपतियों वाले शहरों की सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद 223 अरबपतियों के साथ नई दिल्ली और 116 अरबपतियों के साथ बेंगलुरु का स्थान है.