Christmas

GST 2.0 आज से लागू, जानें क्या-क्या चीजें हो जाएंगी सस्ती

GST 2.0: आज से जीएसटी 2.0 लागू होगा. इसका मतलब है कि इलेक्ट्रॉनिक्स, खाने-पीने और कारों जैसी कई चीजों की कीमतें कम हो जाएंगी.

Canva
Shilpa Srivastava

GST 2.0: जीएसटी 2.0 आज से लागू हो जाएगा. इससे एक दिन पहले यानि रविवार को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए बदलाव भारत के विकास को गति देंगे. उन्होंने लोगों से भारत में बने प्रोडक्ट्स को सपोर्ट करने का आग्रह किया है. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, उन्होंने राज्य सरकारों से भी इस प्रयास में शामिल होने और लोकल लेवल पर बने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने का आग्रह किया.

आज से नए जीएसटी नियम लागू होंगे. इसका मतलब है कि इलेक्ट्रॉनिक्स, खाने-पीने और कारों जैसी कई चीजों की कीमतें कम हो जाएंगी. इसके साथ ही दवाइयां भी सस्ती हो जाएंगी, क्योंकि उन पर GST की दरें 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई हैं. इसके अलावा, कैंसर, जेनेटिक और रेयर डिसीज और हार्ट रिलेटेड बीमारियों से जुड़ी 36 अहम लाइफ सेविंग दवाओं पर GST नहीं लगेगा.

22 सितंबर से जीएसटी में नए बदलावों के चलते कई चीजें सस्ती हो जाएंगी:

दवाएं: दवाओं पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है. साथ ही, कैंसर, जेनेटिक और रेयर डिसीज और हार्ट रिलेटेड बीमारियों से जुड़ी 36 अहम लाइफ सेविंग दवाओं पर GST नहीं लगेगा.

मेडिकल इक्यूपमेंट और डायग्नोस्टिक किट: इन पर भी 5% की जीएसटी दर कम होगी.

कार और टूव्हीलर: छोटी कारों पर जीएसटी घटाकर 18% कर दिया गया है. कुछ कार निर्माता पहले ही कम कीमतों की घोषणा कर चुके हैं. इसी तरह, टूव्हीलर पर भी 18% जीएसटी लगेगा.

रोजमर्रा की चीजें: हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, शैम्पू, टूथपेस्ट और टूथब्रश जैसी वस्तुओं पर अब केवल 5% जीएसटी लगेगा. टैल्कम पाउडर, शेविंग क्रीम, फेस पाउडर और आफ्टरशेव लोशन जैसे अन्य प्रोडक्ट भी 5% जीएसटी दर के दायरे में आएंगे.

मेडिकल सर्विसेज: जिम, सैलून, नाई की दुकान, फिटनेस सेंटर और योग सेंटर्स पर अब 5% जीएसटी लगेगा.

फूड प्रोडक्ट्स: घी, मक्खन, पनीर, नमकीन, केचप, जैम, सूखे मेवे, कॉफी और आइसक्रीम जैसी चीजें सस्ती होंगी.

इलेक्ट्रॉनिक्स: टीवी, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन और डिशवॉशर जैसी चीजें भी सस्ती होंगी.

सीमेंट: सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है.

GST