चांदी के बाद सोने के दामों में लगी 'आग', डेढ़ लखिया हुआ 10 ग्राम गोल्ड, सर्दी में लोगों के खरीदने में निकल रहे पसीने

पिछले साल से सोने में लगातार रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी जा रही है और 2026 में भी यह ट्रेंड जारी है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने का रेट 1,46,000 से 1,50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा है (टैक्स और मेकिंग चार्ज अलग-अलग हो सकते हैं) 22 कैरेट सोना भी 1,34,000 से 1,38,000 रुपये के बीच है. चांदी ने भी कमाल दिखाया.

x
Antima Pal

नई दिल्ली: कीमती धातुओं के बाजार में तूफानी तेजी जारी है. मंगलवार (20 जनवरी 2026) को सोना ने इतिहास रच दिया और पहली बार 10 ग्राम 24 कैरेट का भाव 1.5 लाख रुपये के पार निकल गया. एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने की वायदा कीमत में जबरदस्त उछाल देखा गया. 

चांदी के बाद सोने के दामों में लगी आग

सोमवार के बंद भाव 1,45,639 रुपये प्रति 10 ग्राम से शुरू होकर यह एक झटके में 6,861 रुपये बढ़कर 1,52,500 रुपये तक पहुंच गया. शुरुआत में मामूली गिरावट के साथ 1,45,500 रुपये पर ओपन हुआ, लेकिन जल्द ही तेजी पकड़ ली. यह तेजी वैश्विक अनिश्चितताओं, जैसे ट्रेड वॉर की आशंकाओं, सेंट्रल बैंकों की खरीदारी और इकोनॉमिक फैक्टर्स से जुड़ी है.

डेढ़ लखिया हुआ 10 ग्राम गोल्ड

पिछले साल से सोने में लगातार रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी जा रही है और 2026 में भी यह ट्रेंड जारी है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने का रेट 1,46,000 से 1,50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा है (टैक्स और मेकिंग चार्ज अलग-अलग हो सकते हैं) 22 कैरेट सोना भी 1,34,000 से 1,38,000 रुपये के बीच है. चांदी ने भी कमाल दिखाया.

नए साल में लोगों को लगा तगड़ा झटका

सोमवार को ही यह 3 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई थी. मंगलवार को और तेजी आई - घरेलू बाजार में पिछले बंद 2,93,975 रुपये से 10,888 रुपये बढ़कर 3,04,863 रुपये प्रति किलो पर ओपन हुई. एमसीएक्स पर मार्च एक्सपायरी वाली चांदी 17,723 रुपये चढ़कर 3,27,998 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 31 दिसंबर 2025 से अब तक 1 किलो चांदी में 92,297 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.

कुछ रिपोर्ट्स में यह 3.18 लाख से 3.22 लाख तक भी गई. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने-चांदी की यह तेजी 2026 में जारी रह सकती है. सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इंडस्ट्रियल डिमांड से चांदी को फायदा हो रहा है, जबकि सोना सेफ हेवन एसेट के रूप में मजबूत है. निवेशकों के लिए यह समय खरीदारी का हो सकता है, लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहता है. अगर आप ज्वेलरी या निवेश के लिए सोच रहे हैं, तो लोकल सर्राफा बाजार या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट रेट चेक करें. कीमतें शहर, टैक्स और समय के अनुसार बदल सकती हैं.