होम लोन लेने से पहले फायदे के लिए जान लें ये जरूरी बातें
Home Purchase Loan क्या है?
नया फ्लैट या तैयार घर खरीदने के लिए होम परचेज लोन सबसे लोकप्रिय विकल्प है. बैंक प्रॉपर्टी वैल्यू का 80 से 90 प्रतिशत तक लोन देते हैं. लंबी अवधि के कारण EMI कम रहती है.
Home Construction Loan किसके लिए?
जो लोग खुद का घर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह लोन सही है. इसमें प्लॉट और निर्माण दोनों की लागत शामिल हो सकती है. प्लॉट एक साल के अंदर खरीदा होना जरूरी है.
Home Improvement Loan की जरूरत
पुराने घर की मरम्मत और सजावट के लिए यह लोन लिया जाता है. पेंटिंग, फ्लोरिंग और किचन रेनोवेशन जैसे काम आसानी से कराए जा सकते हैं.
Home Extension Loan का फायदा
घर छोटा पड़ रहा है तो एक्सटेंशन लोन मदद करता है. इससे नया कमरा या अतिरिक्त फ्लोर बनाया जा सकता है.
Bridge Home Loan कब लें?
पुराना घर बेचकर नया खरीदने वालों के लिए यह शॉर्ट टर्म लोन होता है. यह अस्थायी फंड की जरूरत पूरी करता है.
Joint Home Loan का विकल्प
परिवार के सदस्य के साथ जॉइंट लोन लेने पर ज्यादा रकम मिल सकती है. दोनों की इनकम और क्रेडिट स्कोर जुड़ जाता है.
क्या दो होम लोन संभव हैं?
अगर पात्रता हो तो एक साथ दो होम लोन लिए जा सकते हैं. बैंक आय और भुगतान क्षमता देखकर फैसला करता है.
CIBIL Score क्यों जरूरी?
750 से ऊपर का स्कोर लोन जल्दी दिलाता है. अच्छा स्कोर कम ब्याज दर में मदद करता है.
EMI प्लानिंग जरूरी
लोन लेने से पहले EMI कैलकुलेट करना जरूरी है. इससे बजट बिगड़ने से बचता है.
Home Loan आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन या बैंक ब्रांच से आवेदन किया जा सकता है. आधार, पैन और एड्रेस प्रूफ जरूरी होते हैं.