Gold and Silver Price Today: नवरात्रि के छठे दिन सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव? गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो जानें ताजा रेट
Gold and Silver Price Today: भारत में सर्राफा बाजार में नवरात्रि के दौरान आज 24 कैरेट सोना ₹11,548 प्रति ग्राम और चांदी ₹149 प्रति ग्राम रही. चेन्नई और दिल्ली में सोने-चांदी की दरें अन्य शहरों से कुछ अलग दिखीं. चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार और रुपये की मजबूती पर निर्भर करती है. निवेशक सोने-चांदी को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं.
Gold and Silver Price Today: भारत में सर्राफा बाजार में नवरात्रि के दौरान सोने की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद आज सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता है जो निवेशकों के लिए यह बाजार में एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है. सोने की कीमतें लंबे समय से महंगाई के खिलाफ एक सुरक्षित विकल्प मानी जाती रही हैं. आज भारत में 24 कैरेट सोना ₹11,548 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹10,585 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना ₹8,661 प्रति ग्राम दर्ज किया गया.
देशभर के प्रमुख शहरों में सोने की दरें थोड़ी अलग-अलग दिखीं. चेन्नई में 24 कैरेट सोना ₹11,608 प्रति ग्राम रहा, वहीं दिल्ली और जयपुर में ₹11,563 प्रति ग्राम दर्ज किया गया. मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में इसकी कीमत ₹11,548 प्रति ग्राम रही. इसी तरह 22 कैरेट सोना चेन्नई में ₹10,640 प्रति ग्राम, जबकि दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में ₹10,600 प्रति ग्राम रहा. बाकी शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता और अहमदाबाद में यह ₹10,585 प्रति ग्राम रहा. 18 कैरेट सोना चेन्नई में ₹8,810 प्रति ग्राम और दिल्ली, लखनऊ, जयपुर में ₹8,676 प्रति ग्राम रहा.
चांदी की कीमत
सोने के बाद चांदी की बात करें तो आज भारत में इसकी कीमत ₹149 प्रति ग्राम और ₹1,49,000 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई. चांदी की दरें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती हैं. इसके अलावा रुपये और डॉलर की चाल भी इसमें अहम भूमिका निभाती है. रुपये में गिरावट आने पर अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत स्थिर रहती है तो घरेलू बाजार में चांदी महंगी हो जाती है.
अन्य शहरों में चांदी की कीमत
चांदी की दरें देखें तो चेन्नई और हैदराबाद में चांदी ₹1,590 प्रति ग्राम और ₹1,59,000 प्रति किलो रही. वहीं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और पुणे में इसकी कीमत ₹1,490 प्रति ग्राम और ₹1,49,000 प्रति किलो दर्ज हुई. बेंगलुरु में ₹1,495 प्रति ग्राम और ₹1,49,500 प्रति किलो रही.
और पढ़ें
- Petrol Diesel Price Today: त्योहारी सीजन में पेट्रोल-डीजल के दामों में आया उछाल? जानें क्या है आपके शहर में तेल के दाम
- India US Trade Deal: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर संकट! तारीख और जगह तय न होने से अटकी बातचीत, अब आगे क्या?
- Petrol Diesel Price Today: राहत या महंगाई? बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट! देखें आपके शहर में आज का भाव