menu-icon
India Daily

Petrol Diesel Price Today: त्योहारी सीजन में पेट्रोल-डीजल के दामों में आया उछाल? जानें क्या है आपके शहर में तेल के दाम

Petrol Diesel Price Today: आज यानी 28 सितंबर को भी देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कुछ खास बदलाव नजर नहीं आया है. हालांकि कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कुछ राज्यों में कीमतें घटीं, तो कहीं मामूली बढ़ोतरी हुई, जबकि कई बड़े शहरों में दरें स्थिर रहीं. आइए जानते हैं राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम के बारे में.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Petrol Diesel Price Today
Courtesy: x (@dpkBopanna)

Petrol Diesel Price Today: क्या आपने आज सुबह गाड़ी में अपने गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाने से पहले इसकी कीमतें चेक कीं? अगर नहीं, तो यह खबर आपके लिए है. हर दिन सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियां नई दरें जारी करती हैं, जो वैश्विक बाजार की हलचल और स्थानीय करों के आधार पर बदलती रहती हैं.

आज यानी 28 सितंबर को कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई, तो कहीं मामूली बढ़ोतरी ने लोगों को चौंका दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सही जानकारी आपके पैसे बचा सकती है?

मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग हैं. दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों में पेट्रोल 94.30 से 94.77 रुपये प्रति लीटर के बीच है, जो अपेक्षाकृत सस्ता है. वहीं, इंदौर और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये से ऊपर चली गई है. डीजल की बात करें तो चंडीगढ़ में यह सबसे सस्ता (82.45 रुपये) और बोकारो में सबसे महंगा (93.20 रुपये) है. अगर आप कम बजट में गाड़ी चलाना चाहते हैं, तो अपने शहर की दरों की तुलना आसपास के शहरों से करें. मिसाल के तौर पर, दिल्ली के मुकाबले नोएडा में डीजल 87.89 रुपये में मिल रहा है, जो थोड़ा सस्ता है.

इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम 

शहर पेट्रोल डीजल 
नोएडा 94.77 87.89
गुरुग्राम 95.51 87.97
पटना  105.56 91.80
पुणे 104.04 90.57
फरीदाबाद 95.95 88.40
कानपुर 94.44 87.51
इंदौर 106.41 91.81
जयपुर  104.41 89.93
चंडीगढ़  94.30  82.45
बोकारो  98.45 93.20
     

कीमतों में बदलाव की संभावना 

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें और स्थानीय करों का खेल अगले कुछ हफ्तों में भी कीमतों को प्रभावित करेगा. विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें स्थिर होती हैं, तो भारत में भी कीमतें कम हो सकती हैं. हालांकि, त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने से कीमतों में उछाल भी आ सकता है. इसलिए, अगर आप लंबी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो अभी से अपने शहर की दरों पर नजर रखें और बजट तैयार करें.