Gold and Silver Rate: लगातार कम हो रहे गोल्ड-सिल्वर रेट, गहने बनवाने हैं तो जल्दी से चेक करें दाम

यही वजह है कि सोने की मांग लगातार बनी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि 'सोना पिछले कई सालों से महंगाई के खिलाफ एक बेहतरीन बचाव रहा है. निवेशक सोने को एक महत्वपूर्ण निवेश के रूप में देख रहे हैं.'

Reepu Kumari

Gold and Silver Rate: आज यानी 28 जून 2025 को भारत में सोने और चांदी की कीमतों में हलचल देखी गई है. बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹9,801 प्रति ग्राम तक पहुंच गई है. वहीं, 22 कैरेट सोना ₹8,984 प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है. अगर बात करें 18 कैरेट सोने की, जिसे 999 गोल्ड भी कहा जाता है, तो उसकी कीमत ₹7,351 प्रति ग्राम दर्ज की गई है.

महंगाई के इस दौर में सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प बनकर उभरा है. कई वर्षों से यह देखा गया है कि जब बाजार में अस्थिरता होती है, तब निवेशक सोने की ओर रुख करते हैं. यही वजह है कि सोने की मांग लगातार बनी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि 'सोना पिछले कई सालों से महंगाई के खिलाफ़ एक बेहतरीन बचाव रहा है. निवेशक सोने को एक महत्वपूर्ण निवेश के रूप में देख रहे हैं.'

चांदी के भाव में भी उछाल, अब ₹107.80 प्रति ग्राम

आज के दिन भारत में चांदी की कीमत ₹107.80 प्रति ग्राम यानी ₹1,07,800 प्रति किलोग्राम है. चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती हैं. इसके अलावा रुपये और डॉलर के बीच विनिमय दर का असर भी चांदी की कीमतों पर पड़ता है. विशेषज्ञ बताते हैं कि "अगर डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता है और अंतरराष्ट्रीय कीमतें स्थिर रहती हैं, तो चांदी और महंगी हो जाएगी."

भारत के प्रमुख शहरों में आज सोने के भाव (1 ग्राम)

शहर

आज भारत में चांदी का रेट

शहर

भारत में कैसे तय होती है सोने की कीमत?

भारत में सोने की कीमतें तय करने के पीछे कई अहम फैक्टर होते हैं. सबसे पहले तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव क्या है, इसका बड़ा असर यहां की कीमतों पर पड़ता है. इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की वैल्यू भी कीमतों को प्रभावित करती है. अगर रुपया कमजोर होता है तो सोना महंगा हो जाता है. इसके अलावा सरकार द्वारा लगाए गए आयात शुल्क, जीएसटी और दूसरे टैक्स भी इसकी कीमत को बढ़ा सकते हैं. भारत में सोना केवल एक निवेश नहीं, बल्कि परंपराओं और भावनाओं से जुड़ा होता है.