Gold and Silver Price: त्योहार में खुशखबरी, सोना-चांदी के दाम गिरे? आम लोगों को मिली राहत!

Gold and Silver Price: सुबह 9.42 बजे एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना 114494 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 345 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई.

Pinterest
Reepu Kumari

Gold and Silver Price: आज घरेलू बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि चांदी के मुकाबले सोने में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. सुबह कमोडिटी मार्केट खुलते ही सोना 65 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया, वहीं चांदी भी 267 रुपये प्रति किलो गिरी. निवेशकों की नजर अब इस पर है कि आने वाले दिनों में यह गिरावट निवेश का सुनहरा अवसर बनेगी या चिंता बढ़ाएगी.

सोने की कीमतें एमसीएक्स और आईबीजेए (IBJA) दोनों जगहों पर नीचे गई हैं. सुबह 9.42 बजे एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना 114494 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था, जो 345 रुपये की गिरावट के साथ दर्ज हुआ. वहीं चांदी भी 134,799 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जिसमें 263 रुपये की कमी आई. इन उतार-चढ़ाव के बीच आम उपभोक्ता से लेकर निवेशक तक सभी जानना चाहते हैं कि अपने शहर में सोने-चांदी का क्या भाव चल रहा है.

कितना है भाव?

एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना 114494 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 345 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. सोना दिनभर के कारोबार में 114271 रुपये का लो और 114560 रुपये का हाई स्तर छू चुका है. वहीं आईबीजेए (IBJA) ने कल शाम 24 कैरेट सोने की कीमत 112155 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की थी.

कितना हुआ चांदी का भाव?

1 किलो चांदी की कीमत आज 134,799 रुपये रही, जो 263 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ दर्ज की गई. दिनभर में चांदी ने 134251 रुपये का लो और 134950 रुपये का हाई स्तर छुआ. वहीं आईबीजेए (IBJA) में कल शाम 1 किलो चांदी का भाव 132,869 रुपये दर्ज किया गया.

आपके शहर में कितना है दाम?

देशभर के अलग-अलग शहरों में सोने और चांदी का भाव भिन्न-भिन्न है. स्थानीय टैक्स और मेकिंग चार्ज के आधार पर कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में अगर आप निवेश की सोच रहे हैं तो अपने शहर का ताजा भाव जरूर जांच लें, क्योंकि इन दिनों छोटे-छोटे उतार-चढ़ाव निवेश की रणनीति बदल सकते हैं.

आपके शहर में चेक करें ताजा दाम?

शहर