menu-icon
India Daily

Gold and Silver Rate: फिर से बढ़ी सोने-चांदी की चमक, गहने बनाने के लिए सही वक्त या इंतजार करें? जानिए ताजा रेट

अगर आपने सोने-चांदी की खरीद टाल रखी थी, तो अब सोच-विचार कर खरीदारी का फैसला ले सकते हैं. निवेशकों के लिए यह एक संभावनाशील समय है, लेकिन अंतिम निर्णय से पहले विशेषज्ञ से सलाह लेना बेहतर होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Gold and Silver Rate
Courtesy: Pinterest

Gold and Silver Rate: भारत में सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. बीते आठ दिनों तक लगातार गिरावट के बाद अब सोने में 1,140 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है, वहीं चांदी ने भी 2,300 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई है. यह तेजी कमजोर होते डॉलर और वैश्विक आर्थिक हालात के चलते आई है.

अब सवाल यह उठता है कि क्या यह उछाल गहने बनवाने और निवेश करने के लिए सही समय है? आम लोग जो त्योहारों या शादी-विवाह के लिए सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह समय थोड़ा सोच-समझकर कदम उठाने का है. आइए जानते हैं 2 जुलाई 2025 को देशभर में क्या रहे ताजा भाव और विशेषज्ञों की राय.

सोना फिर से हुआ महंगा

1 जुलाई को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 1,140 रुपये बढ़कर 98,400 रुपये पहुंच गई. वहीं, 100 ग्राम सोना 11,400 रुपये चढ़कर 9,84,000 रुपये पर बिक रहा है. इससे पहले 8 दिन में 34,900 रुपये की बड़ी गिरावट आई थी.

22K और 18K के रेट्स पर एक नजर

22 कैरेट सोना 10 ग्राम के लिए 90,210 रुपये का हो गया है, जबकि 18 कैरेट सोना अब 73,810 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. यानी बजट में गहने बनवाने वालों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

चांदी की कीमत में भी जबरदस्त उछाल

1 जुलाई को 1 किलो चांदी 2,300 रुपये महंगी होकर 1,10,000 रुपये हो गई. 10 ग्राम चांदी की कीमत अब 1,100 रुपये है. त्योहारी सीजन के लिए बर्तन या तोहफे लेने वालों के लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी है.

एमसीएक्स पर ट्रेडिंग का हाल

एमसीएक्स पर सोना 97,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी 1,06,682 रुपये प्रति किलो पर आई. इस हफ्ते अमेरिकी डेटा की रिपोर्टें इस बाजार की दिशा तय करेंगी.

निवेश या गहने बनवाना-क्या है सही फैसला?

कमजोर डॉलर और ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने सोने की चमक बढ़ा दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले कुछ दिन सोने के लिए स्थिर हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप गहने बनवाने की सोच रहे हैं, तो यह समय उचित है, क्योंकि कीमतें फिर से ऊपर जा सकती हैं.