Gold and Silver Rate: सोना 2100 रुपये टूटा, चांदी भी लुढ़की, क्या आगे और गिरेगी कीमत? चेक करें लेटेस्ट रेट
इसके अलावा भारत सरकार द्वारा लगाई गई इंपोर्ट ड्यूटी, जीएसटी और अन्य टैक्स भी फाइनल रेट में शामिल होते हैं. देश की प्रमुख संस्था IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) रोजाना सुबह और दोपहर में ज्वैलर्स से रेट लेकर औसत भाव तय करती है.
Gold and Silver Rate: भारत में अगस्त की शुरुआत सोने की कीमतों में गिरावट के साथ हुई है. 1 अगस्त को 24 कैरेट सोना ₹210 सस्ता होकर ₹99,820 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत में ₹200 की कमी आई और यह घटकर ₹91,500 प्रति 10 ग्राम हो गई. इसी तरह 18 कैरेट सोना ₹160 गिरकर ₹74,870 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यह गिरावट आज दूसरे दिन यानी 2 अगस्त को भी जारी रही है.
प्रति ग्राम के हिसाब से बात करें तो 24 कैरेट सोना ₹21 घटकर ₹9,982 प्रति ग्राम. 22 कैरेट ₹20 गिरकर ₹9,150 प्रति ग्राम. और 18 कैरेट सोना ₹16 टूटकर ₹7,487 प्रति ग्राम पर आ गया है. इस गिरावट के पीछे भारत पर 25% टैरिफ. मजबूत अमेरिकी डॉलर. और फेडरल रिजर्व के आक्रामक संकेत जैसे कारण माने जा रहे हैं. इससे निवेशकों को सतर्क रहने और सोच-समझकर फैसले लेने की सलाह दी जा रही है.
आज देश में सोने की कीमत?
आज भारत में चांदी की कीमत?
भारत में कैसे तय होती है सोना और चांदी की कीमत?
भारत में सोना और चांदी की कीमतें हर दिन बदलती रहती हैं, और यह बदलाव कई वजहों पर निर्भर करता है. सबसे अहम भूमिका अंतरराष्ट्रीय बाजार की होती है, खासकर लंदन बुलियन मार्केट और अमेरिका के COMEX की. वहां के भाव को ही भारत में रेफरेंस के रूप में लिया जाता है.इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी कीमतों को प्रभावित करती है.अगर रुपया कमजोर होता है, तो आयात महंगा पड़ता है और सोने की कीमत बढ़ जाती है.
इसके अलावा भारत सरकार द्वारा लगाई गई इंपोर्ट ड्यूटी, जीएसटी और अन्य टैक्स भी फाइनल रेट में शामिल होते हैं. देश की प्रमुख संस्था IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) रोजाना सुबह और दोपहर में ज्वैलर्स से रेट लेकर औसत भाव तय करती है. इसी आधार पर देशभर में रेट फिक्स होता है.साथ ही MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर होने वाला वायदा कारोबार और त्योहारी मांग भी सोने-चांदी की कीमतों को ऊपर-नीचे करता है.
और पढ़ें
- Petrol Diesel Price Today: आज शनिवार के दिन क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत? एक क्लिक में करें पता
- अनिल अंबानी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, विदेश जाने से पहले लेनी होगी परमिशन, ED ने 'लोन फ्रॉड' पर लिया एक्शन
- ट्रंप के टैरिफ बम से कांपे भारत के कपड़ा एक्सपोर्ट व्यापारी, दी बड़े पैमाने पर छंटनी की चेतावनी