menu-icon
India Daily

'ट्रंप तानाशाह हो गया है, एक ना एक दिन हमें भी...', जानें क्या बोले मशहूर बिजनेसमैन निरंजन हीरानंदानी

हीरानंदानी ने कहा कि ट्रंप राजनीतिक रूप से आज सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति है. उसने वेनेजुएला के खिलाफ जंग की है, आप माने या ना मानें अगले महीने वे ग्रीनलैंड को ले लेंगे, फिर वो कोलंबिया को ले लेंगे.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
'ट्रंप तानाशाह हो गया है, एक ना एक दिन हमें भी...', जानें क्या बोले मशहूर बिजनेसमैन निरंजन हीरानंदानी
Courtesy: x

एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए हीरानंदानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति ट्रंप हिटलर बन गया है. उन्होंने कहा कि हिटलर का क्या उपाय था उसने भी जंग की ये भी जंग कर रहा है.

इस कार्यक्रम में मुंबई के विकास पर चर्चा हो रही थी, इसी दौरान उन्होंने कहा कि ट्रंप हिटलर हो गया है, वह सबके साथ जंग कर रहा है, एक दिन हमें भी उसके साथ जंग करनी होगी. उसके पास ताकत ज्यादा है इसलिए वह चल रहा है.

अगली दीवाली तक ग्रीनलैंड अमेरिका के कब्जे में होगा

हीरानंदानी ने कहा कि ट्रंप राजनीतिक रूप से आज सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति है. उसने वेनेजुएला के खिलाफ जंग की है, आप माने या ना मानें अगले महीने वे ग्रीनलैंड को ले लेंगे, फिर वो कोलंबिया को ले लेंगे, उन्होंने दिखाया है कि शक्ति ही सर्वोच्च है. हीरानंदानी ने कहा कि जिस दिन वो लक्ष्मण रेखा क्रॉस कर देंगे उस दिन सर्वनाश होगा. उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में ऐसा होगा और दीवाली तक ऐसा हो जाएगा.

7 साल में झोपड़ पट्टी खत्म कर सकते हैं

हीरानंदानी ने कहा कि मुंबई सबसे अमीर शहर है, लेकिन यहां 50 फीसदी लोग झोपड़ पट्टी में रहते हैं. उन्होंने कहा कि आज संभावना है कि 7 साल में झोपड़ पट्टी खत्म हो सकती है. सीएम फडणवीस ने ये ऐलान किया है कि वो ऐसा करेंगे. उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन आ रही है, दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर बन रहा है, तो मुंबई में बदलाव हो रहा है.

हमें ये सोचना चाहिए की भारतीय आ रहे हैं

मुंबई में भारतीयों के साथ भेदभाव पर हीरानंदानी ने कहा कि हमें उत्तर, दक्षिण और महाराष्ट्रियन के बारे में नहीं सोचना चाहिए. हमें वर्कर की जरूरत है और हमें ये सोचना चाहिए की भारतीय आ रहे हैं. हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्किल पर सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि नेपाल में क्रांति क्यों हुई क्योंकि वहां  ग्रेजुएट के पास नौकरियां नहीं थी. भ्रष्टाचार हर देश में हो रहा है.

विजन होना चाहिए

मशहूर उद्योगपति ने कहा कि हमारे पास विजन होना चाहिए. हमें शिक्षा और स्किल के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहाकि देश में आज 20 लाख कंस्ट्रक्शन स्किल्ट वर्कर की कमी है, जिसमें प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, वर्कर की जरूरत है. अकेले एल एंड टी कंपनी के पास 25 हजार स्क्लि्ड वर्कर की कमी है.

एआई के बारे में उन्होंने कहा कि छुरी खतरा है या काम देने वाली है. अगर आप 2026 में एआई नहीं अपनाएंगे तो मार्केट से बाहर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब भारत में कंप्यूटर आए थे तो हड़तालें हुईं थी लेकिन उनके आने के बाद देश में हजारों की संख्या में बैंक खुले.