menu-icon
India Daily

जल्द ही दुनिया के पहले खरबपति बन सकते हैं एलन मस्क! टेस्ला देगी 1 ट्रिलियन डॉलर का पैकेज, बस पूरी करनी होगी ये शर्त

मस्क को अगले दस वर्षों में टेस्ला का बाजार मूल्य 1.1 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर 8.5 ट्रिलियन डॉलर करना होगा. इस लक्ष्य को प्राप्त करने पर मस्क को 423.7 मिलियन अतिरिक्त शेयर मिल सकते हैं, जिनका वर्तमान मूल्य 143.5 बिलियन डॉलर है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
जल्द ही दुनिया के पहले खरबपति बन सकते हैं एलन मस्क! टेस्ला देगी 1 ट्रिलियन डॉलर का पैकेज, बस पूरी करनी होगी ये शर्त

Elon Musk News: टेस्ला ने अपने सीईओ एलन मस्क के लिए एक अभूतपूर्व वेतन पैकेज प्रस्तावित किया है, जो उन्हें दुनिया का पहला ट्रिलियनेयर बना सकता है. 5 सितंबर 2025 को घोषित इस योजना में मस्क की कमाई को कंपनी के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों से जोड़ा गया है. यह पैकेज टेस्ला को वैश्विक स्तर पर सबसे मूल्यवान कंपनी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क को अगले दस वर्षों में टेस्ला का बाजार मूल्य 1.1 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर 8.5 ट्रिलियन डॉलर करना होगा. इस लक्ष्य को प्राप्त करने पर मस्क को 423.7 मिलियन अतिरिक्त शेयर मिल सकते हैं, जिनका वर्तमान मूल्य 143.5 बिलियन डॉलर है. यह मूल्य एनवीडिया जो वर्तमान में दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है, के दोगुने से भी अधिक है. यह पैकेज शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है, जिस पर 6 नवंबर 2025 को होने वाली वार्षिक बैठक में मतदान होगा.

मस्क को टेस्ला में बनाए रखना जरूरी

टेस्ला की बोर्ड चेयर रॉबिन डेनहोम और निदेशक कैथलीन विल्सन-थॉम्पसन ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, "एलन को प्रोत्साहित करना और टेस्ला में बनाए रखना कंपनी के इन लक्ष्यों को हासिल करने और इतिहास की सबसे मूल्यवान कंपनी बनने के लिए जरूरी है." मस्क को शेयर प्राप्त करने के लिए कम से कम साढ़े सात साल तक टेस्ला में रहना होगा, और पूर्ण भुगतान 10 साल बाद ही संभव होगा.

xAI में निवेश का प्रस्ताव

इस फाइलिंग में मस्क की निजी AI कंपनी xAI में टेस्ला के निवेश का प्रस्ताव भी शामिल है, जिसने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को अधिग्रहित किया. हालांकि, निवेश की राशि और हिस्सेदारी का विवरण अभी स्पष्ट नहीं है. यह कदम मस्क के व्यापारिक साम्राज्य को और मजबूत कर सकता है.