India Nepal Trade: नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर हिंसा और विरोध प्रदर्शनों ने हालात को गंभीर बना दिया है. अब अंदेशा जताया जा रहा है कि यदि स्थिति और बिगड़ी तो इसका सीधा असर भारत-नेपाल के बीच हो रहे व्यापार पर पड़ सकता है. नेपाल की अर्थव्यवस्था में भारत की बड़ी भूमिका है और आवश्यक सामानों की भारी मात्रा भारत से ही नेपाल को पहुंचाई जाती है.
नेपाल की अर्थव्यवस्था कृषि और पर्यटन पर आधारित है, लेकिन उसके कुल व्यापार का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा सिर्फ भारत के साथ होता है. 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत से नेपाल को 6.95 अरब डॉलर का निर्यात हुआ, जबकि नेपाल से भारत को 867 मिलियन डॉलर का आयात हुआ. यह दिखाता है कि भारत पर नेपाल की निर्भरता काफी अधिक है.
नेपाल को भारत से बिजली, तेल, दवाइयों से लेकर मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स तक बड़ी मात्रा में भेजे जाते हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) नेपाल की लगभग पूरी तेल आपूर्ति संभालता है.
भारत की कई कंपनियों के बड़े प्रोजेक्ट नेपाल में चल रहे हैं, जिनसे हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है. साथ ही भारत, नेपाली उत्पादों का सबसे बड़ा बाजार है. वहीं बड़ी संख्या में नेपाली मूल के नागरिक भारत में रोजगार के लिए आते हैं.
सोशल मीडिया बैन लगाने के बाद नेपाल में बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हुआ. सरकार द्वारा फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर और इंस्टाग्राम समेत 26 प्लेटफॉर्म्स पर रोक लगाए जाने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए. सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में करीब 20 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए. हालांकि देर रात सरकार ने बैन हटाने की घोषणा कर दी है और सोशल मीडिया सेवाएं धीरे-धीरे बहाल हो रही हैं.