नई दिल्ली: आज भारत में सोने और चांदी की कीमतों में हल्की मजबूती देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और घरेलू मांग के कारण कीमती धातुओं के दाम प्रभावित हो रहे हैं. शादी और त्योहारी सीजन को देखते हुए निवेशकों और खरीदारों की नजर आज के रेट पर बनी हुई है.
आज 24 कैरेट सोने की कीमत 14,121 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई है. वहीं 22 कैरेट सोना 12,944 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है. 24 कैरेट सोना शुद्धता के लिहाज से सबसे बेहतर माना जाता है, जबकि 22 कैरेट सोने का उपयोग ज्यादातर गहनों में किया जाता है.
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने का भाव 14,181 रुपये प्रति ग्राम रहा है. राजधानी में 22 कैरेट सोने की कीमत 12,999 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई है. मुंबई में 24 कैरेट सोना 14,121 रुपये और 22 कैरेट सोना 12,944 रुपये प्रति ग्राम पर स्थिर है.
कोलकाता में भी सोने की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है. यहां 24 कैरेट सोना 14,121 रुपये और 22 कैरेट सोना 12,944 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर बिक रहा है. चेन्नई में आज 24 कैरेट सोने का रेट 14,136 रुपये प्रति ग्राम रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 12,959 रुपये प्रति ग्राम पर उपलब्ध है.
चांदी की बात करें तो 29 दिसंबर 2025 को चांदी की कीमत 2,50,900 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है. वहीं सिल्वर 925 यानी स्टर्लिंग सिल्वर का भाव 2,39,900 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास है. चांदी का उपयोग गहनों के साथ साथ औद्योगिक कार्यों में भी होता है, जिससे इसकी कीमतों में उतार चढ़ाव बना रहता है.
दिल्ली में आज सिल्वर 999 का रेट 2,509 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी का यही भाव दर्ज किया गया है. वहीं चेन्नई में सिल्वर 999 की कीमत 2,739 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है.
विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में वैश्विक संकेतों और मांग के आधार पर सोने चांदी की कीमतों में बदलाव संभव है. निवेशकों को खरीदारी से पहले ताजा रेट जरूर जांचने की सलाह दी जा रही है.