menu-icon
India Daily

बांग्लादेश की निकल गई हेकड़ी, बिजली कटने के डर से अडाणी के एकाउंट में डाले 37422276500 रुपये

इससे पहले बांग्लादेश ने कहा था कि वह अडाणी पावर के बगैर भी अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर सकता हैं, लेकिन उसकी हेकड़ी निकल गई और बिजली कटने के डर से उसने अडाणी पावर को बकाया कर्ज का पूरा भुगतान कर दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bangladesh settles all 437 million dollars dues to Adani Power

बांग्लादेश ने जून में 437 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अब तक का सबसे बड़ा एकमुश्त भुगतान कर अडाणी पावर के बकाया, जिसमें परिवहन लागत और बिजली खरीद समझौते से संबंधित शुल्क शामिल हैं, को चुकता कर दिया.  एक रिपोर्ट के अनुसार, यह भुगतान भारत के इस कॉर्पोरेट समूह की बिजली परिसंपत्ति को बांग्लादेश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के लिए एक विश्वसनीय और लागत प्रभावी स्रोत के रूप में स्थापित करता है.

बकाया भुगतान के लिए दी सॉवरेन गारंटी

रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश अब अपने भुगतानों में नियमित हो गया है. इसके अतिरिक्त, दो महीने के बिलिंग को कवर करने वाला एक लेटर ऑफ क्रेडिट (LC) स्थापित किया गया है, साथ ही सभी बकाया राशियों के लिए एक सॉवरेन गारंटी भी दी गई है, जिसने अडाणी पावर को वित्तीय रूप से मजबूत स्थिति में ला दिया है. बकाया संबंधी सभी मुद्दों के समाधान के बाद, बांग्लादेश ने अडाणी पावर से दोनों इकाइयों से बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति करने का अनुरोध किया है.

बांग्लादेश की 10 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति करता है अडाणी पावर

अडाणी पावर झारखंड के गोड्डा जिले में स्थित 1600 मेगावाट के समर्पित संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति करता है, जो देश की 10 प्रतिशत बिजली मांग को पूरा करता है. बीपीडीबी के मेरिट ऑर्डर डिस्पैच डेटा के अनुसार, यह बिजली सबसे प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपलब्ध कराई जाती है. 2022 के रूस-यूक्रेन संघर्ष और बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के कारण बढ़ती आयात लागत ने भुगतान में बाधाएं उत्पन्न की थीं, जिसके चलते अडाणी ने पिछले वर्ष आपूर्ति आधी कर दी थी. हालांकि, मार्च 2025 से मासिक भुगतानों के शुरू होने के बाद पूर्ण आपूर्ति बहाल कर दी गई.

90-100 मिलियन डॉलर का भुगतान

पिछले तीन-चार महीनों में बांग्लादेश ने प्रति माह 90-100 मिलियन डॉलर का भुगतान किया, और जून में 437 मिलियन डॉलर का भुगतान प्राप्त होने से सभी बकाया चुकता हो गए. अडाणी पावर की गोड्डा इकाई अब मूल कंपनी के साथ विलय हो चुकी है, जिससे परिचालन और वित्तीय तालमेल बढ़ा है. इससे अडाणी पावर की क्रेडिट रेटिंग मौजूदा AA से AA+ तक सुधारने का भरोसा जताया जा रहा है.