Bigg Boss 19

Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें प्रति लीटर कितनी बढ़ी कीमतें?

अमूल डेयरी ने दूध की कीमतें  बढ़ोतरी की है. अमूल डेयरी ने अपने दूध उत्पादों के लिए ₹2 प्रति लीटर की कीमत वृद्धि की घोषणा की है, जो गुरुवार 1 मई सुबह से प्रभावी होगी.

x
Garima Singh

Amul Milk Price Hike: अमूल डेयरी ने दूध की कीमतों मे बढ़ोतरी की है. अमूल डेयरी ने अपने दूध उत्पादों के लिए ₹2 प्रति लीटर की कीमत वृद्धि की घोषणा की है, जो गुरुवार 1 मई सुबह से प्रभावी होगी. बता दें बुधवार को मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये की वृद्धि की थी. 

अमूल ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माज़ा, अमूल ताज़ा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में बदलाव किया है. आइये जानते हैं नई कीमतों के बारे में. 

वैरिएंट  वॉल्यूम पुरानी कीमत नई कीमत
स्टैंडर्ड 500ml 30 31
बफ़ेलो  500ml 36 37
गोल्ड  500ml 33 34
स्लिम एंड ट्रिम  500ml 24 25
गोल्ड  1 लीटर 65 67
टी-स्पेशल  500ml 31 32
टी-स्पेशल  1 लीटर 61 63
ताज़ा  500ml 27 28
ताज़ा  1 लीटर 53 55