menu-icon
India Daily

Stock Market Today: भारत-पाक सीसेफिरे के बाद शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी, सेंसेक्स 1800 अंकों की छलांग के साथ खुला

Sensex Nifty Update Today: सोमवार को सेंसेक्स ने 1,793.73 अंक की बढ़त के साथ 81,248.20 का स्तर छू लिया, जबकि निफ्टी ने 553.25 अंक की उछाल के साथ 24,561.25 पर पहुंचकर निवेशकों को खुश कर दिया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Sensex Nifty
Courtesy: Social Media

Sensex Nifty Update Today: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम समझौते का असर सोमवार सुबह भारतीय शेयर बाजार पर जबरदस्त रूप में दिखा. निवेशकों के विश्वास में भारी उछाल आया और बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1,793.73 अंक चढ़कर 81,248.20 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी ने 553.25 अंक की छलांग लगाकर 24,561.25 का स्तर छू लिया. यह उछाल हालिया तनाव के बाद बाजार की पहली प्रतिक्रिया थी.

सीमा पर शांति से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

बता दें कि भारतीय शेयर बाजारों ने एक बार फिर अपनी मजबूती का परिचय दिया है. विशेषज्ञों के अनुसार, भारत-पाकिस्तान संघर्ष से उत्पन्न चिंता के बावजूद बाजार में लचीलापन कायम रहा. अब जब सीमा पर हालात स्थिर हैं, तो निवेशकों ने दोबारा शेयर बाजार की ओर रुख किया है, जिससे बाजार में भारी तेजी आई है.

बैंकिंग और शेयर बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने कहा, ''भारतीय वायदा बाजार में करीब 2 प्रतिशत की तेज उछाल देखी गई है. भारत-पाक गतिरोध से जो नुकसान हुआ था, उसकी भरपाई अब युद्धविराम से हो रही है. भारतीय बाजारों ने इस उथल-पुथल को बखूबी संभाला है और अब तेजी की उम्मीद और मजबूत हो गई है.''

ऑटो, आईटी और रियल्टी सेक्टर में जबरदस्त तेजी

वहीं, निफ्टी के प्रमुख सेक्टरों में भी मजबूती देखने को मिली. निफ्टी ऑटो में 2.25% और निफ्टी आईटी में 2.16% की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी रियल्टी में शुरुआती कारोबार के दौरान 4% से अधिक की छलांग देखने को मिली, जो निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है.

अंतरराष्ट्रीय माहौल भी बाजार के पक्ष में

बताते चले कि वैश्विक स्तर पर भी संकेत पॉजिटिव रहे. अमेरिका और चीन के बीच जिनेवा में हुई व्यापार वार्ता को सकारात्मक और उत्पादक बताया गया, जिससे ग्लोबल निवेशकों में भी उत्साह बढ़ा. इसी का असर भारतीय बाजार पर भी साफ दिखा.

इसी दौरान सोने की कीमतों में 2% से ज्यादा गिरावट देखी गई, जबकि तेल और अमेरिकी डॉलर में तेजी आई. अमेरिकी वायदा बाजारों से संकेत मिल रहे हैं कि वॉल स्ट्रीट भी दिन के अंत तक 1% से अधिक की बढ़त दर्ज कर सकता है.