Toyota Car Sales: टोयोटा की तीन धांसू गाड़ियां बनीं बिक्री की रानी! जून से पहले मचाया बाजार में धमाल
टोयोटा इनोवा ने मई में 8,882 यूनिट्स की बिक्री की. ये गाड़ी लंबे समय से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है. इसका स्पेस, आराम और मजबूत परफॉर्मेंस इसे भारतीय परिवारों की पहली पसंद बनाता है.
Toyota Car Sales: टोयोटा ने मई 2025 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कंपनी की तीन गाड़ियां-इनोवा, हाईराइडर और ग्लैंजा ने अकेले ही कंपनी की कुल बिक्री का 72% हिस्सा कवर कर लिया. यानी हर 10 में से 7 खरीदार ने इन्हीं गाड़ियों पर भरोसा जताया है. इस महीने टोयोटा ने 29,280 यूनिट बेची हैं, जिसमें से सिर्फ इन तीन गाड़ियों की ही 21,000 से ज्यादा यूनिट बिकी हैं.
यह बताता है कि टोयोटा अब सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी है, खासतौर पर फैमिली और हाइब्रिड सेगमेंट में.
टोयोटा इनोवा: फैमिली की फेवरेट MPV
टोयोटा इनोवा ने मई में 8,882 यूनिट्स की बिक्री की. ये गाड़ी लंबे समय से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है. इसका स्पेस, आराम और मजबूत परफॉर्मेंस इसे भारतीय परिवारों की पहली पसंद बनाता है.
टोयोटा हाईराइडर: हाइब्रिड का हीरो
हाईराइडर ने मई में 7,573 यूनिट्स बेचकर अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की. 94% की बढ़त दिखाती है कि लोग अब हाइब्रिड गाड़ियों की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं -कम ईंधन खर्च और स्मार्ट टेक्नोलॉजी इसकी खासियत है.
ग्लैंजा: प्रीमियम हैचबैक में मचाया धमाल
ग्लैंजा ने 4,753 यूनिट्स की बिक्री के साथ टाटा और हुंडई जैसी दिग्गज कंपनियों को टक्कर दी. बलेनो के रीबैज वर्जन के तौर पर आई यह कार किफायती भी है और प्रीमियम लुक भी देती है.
बाकी मॉडल्स ने भी दिखाया दम
टैसर, फॉर्च्यूनर और रुमियन जैसे मॉडल्स ने भी अच्छी संख्या में बिक्री की. इससे साफ है कि टोयोटा हर सेगमेंट में धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है.
नई फॉर्च्यूनर हाइब्रिड लॉन्च
टोयोटा ने मई में ₹44.72 लाख में फॉर्च्यूनर हाइब्रिड लॉन्च की, जो कम ईंधन खपत और कम प्रदूषण के साथ आती है.
ईवी की दुनिया में कदम
जल्द ही टोयोटा भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV अर्बन क्रूजर EV लॉन्च करेगा. यह उन लोगों के लिए खास होगी जो फ्यूचरिस्टिक और ग्रीन ड्राइविंग चाहते हैं.
और पढ़ें
- New Toll Tax Rule: अब दोपहिया वालों की भी जेब पर पड़ेगा असर, 15 जुलाई से देना होगा टोल टैक्स! जानें क्या है सच्चाई
- Old Vehicle Rule 2025: 'हे भगवान', बुरे फंसेगे पुराने वाहन, 1 नवंबर से पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलेगा तेल!
- 9 लाख में शानदार सौदा, जानिए वो 5 कारें जो बजट में भी फिट हैं और माइलेज में भी हिट!