menu-icon
India Daily
share--v1

Tips To Drive Manual Car: चलानी है मैनुअलर कार तो इन टिप्स को करें फॉलो, कभी नहीं करेंगे गलती

अगर आप मैनुअल कार चलाना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जो आपको मैनुअल कार चलाने में मदद करेंगी. 

auth-image
India Daily Live
Tips To Drive Manual Car

Tips To Drive Manual Car: ड्राइविंग लवर्स को मैनुअल कार काफी पसंद आती है. भले ही ऑटोमैटिक कार का मार्केट बड़ा हो गया हो लेकिन मैनुअल कार आज भी पसंद की जाती है. मैनुअल कार हमेशा डिमांड में रही है क्योंकि मैन्युअल ड्राइविंग में ही महसूस होता है कि आप सही में कार ड्राइव कर रहे हैं. ऐसी ड्राइविंग करते समय आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. 

  • अगर आप गियर बदलते समय क्लच नहीं लगाते हैं तो आपकी कार का ट्रांसमिशन खराब हो सकता है. क्लच का प्राइमरी काम ट्रांसमिशन/इंजन के आपस में कॉन्टैक्ट करने को कंट्रोल करना है. कार में झटके तब लगते हैं जब आपकी कार गियर और इंजन के साथ स्पीड का बैलेस बनाने की कोशिश कर रही होती है. ऐसे में आपको गियर शिफ्ट करते समय ध्यान रखना चाहिए. 

  • गियर्स सही से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. अपनी स्पीड के अनुसार ही गियर रखें, नहीं तो कुछ समय बाद आपकी कार का ट्रांसमिशन और इंजन खराब हो जाएगा. सही से गियर न लगाना और तेज स्पीड में कार चलाना कार खराब कर सकता है. इसके चलते आपको अजीब सी आवाज सुनाई देने लगती है. 

  • कई कारण ऐसे होते हैं जिससे गियर रुक सकते हैं. जब कार चल रही हो तो क्लच के साथ खिलवाड़ न करें. क्लच पर 100% प्रेशर के साथ ही गियर शिफ्ट करें. 

  • जब आप ब्रेक दबा रहे हों तो क्लच को हटा देना चाहिए. अगर आप गाड़ी चलाते समय क्लच को आधे रास्ते में दबाए रखेंगे तो क्लच जल्दी खराब हो जाएगा. इससे आपकी कार की मैटेनेंस कॉस्ट बढ़ जाएगी.

  • क्लच को ज्यादा समय तक ऑन रखना भी गलती होती है. इससे भी गाड़ी का क्लच जल्दी खराब हो जाता है और इससे भी आपकी कार की मैटेनेंस कॉस्ट बढ़ जाती है. तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए.