टेस्ला ने भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए अब दिल्ली की तरफ रुख कर लिया है. मुंबई में पहला एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च करने के बाद अब कंपनी दिल्ली के एयरोसिटी में एक नया शोरूम खोलने जा रही है, जहां ग्राहकों को प्रीमियम सुविधाएं और डिजिटल अनुभव मिलेगा.
सिर्फ शोरूम ही नहीं, टेस्ला दिल्ली में चार बड़े चार्जिंग स्टेशन भी बना रही है, जिनमें 16 सुपरचार्जर और 15 डेस्टिनेशन चार्जर होंगे. इसके साथ ही, Tesla Model Y की बुकिंग भी देशभर में शुरू हो चुकी है और डिलीवरी की शुरुआत दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों से होगी.
Tesla का अगला एक्सपीरियंस सेंटर दिल्ली के एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में तैयार हो रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका काम लगभग पूरा हो चुका है और यह कुछ ही हफ्तों में आम ग्राहकों के लिए खुल जाएगा. इस शोरूम में टेस्ट ड्राइव, डिजिटल बुकिंग और कस्टमाइजेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे ग्राहकों को एक अलग ही अनुभव मिलेगा.
Tesla ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV – Model Y को लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी के दो वेरिएंट्स हैं: Standard RWD और Long Range AWD. इसकी कीमत 59.89 लाख से शुरू होकर 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह एक बार चार्ज करने पर 500 से 622 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.
टेस्ला भारत में चार जगहों पर चार्जिंग स्टेशन खोल रही है, जिसमें सुपरफास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही, कंपनी ने साफ किया है कि भारत में होने वाले सभी कामों के लिए भारतीय टैलेंट को ही प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे देश में रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे और EV सेक्टर को भी नई दिशा मिलेगी.