'कार की सर्विसिंग में न हो बेवकूफी! जानिए वो 9 बातें जो बचाएंगी हजारों रुपए'


Reepu Kumari
2025/07/26 13:34:28 IST

सर्विस शेड्यूल को नजरअंदाज न करें

    हर कार कंपनी एक तय शेड्यूल देती है. इस शेड्यूल के अनुसार ही कार की सर्विस कराएं, ताकि इंजन, ब्रेक और बाकी सिस्टम ठीक से चलते रहें.

Credit: Pinterest

सही सर्विस सेंटर चुनना है जरूरी

    नई कार है तो अधिकृत सर्विस सेंटर से ही सर्विस कराएं. पुरानी कार के लिए अनुभवी मैकेनिक चुनें जो भरोसेमंद हो और सस्ते में अच्छी सर्विस दे सके.

Credit: Pinterest

दिक्कतों की लिस्ट बनाएं

    कार सर्विस पर देने से पहले उसमें आ रही हर छोटी-बड़ी परेशानी को लिख लें. इससे मैकेनिक को सही गाइडलाइन मिलेगी.

Credit: Pinterest

सर्विस शुरू होने से पहले कोटेशन लें

    बिना पूछे कोई काम न कराएं. सर्विस से पहले कुल खर्च, पार्ट्स और लेबर चार्ज का अनुमान लें ताकि बाद में झटका न लगे.

Credit: Pinterest

नकली पार्ट्स से बचें

    हमेशा ओरिजिनल या कंपनी अप्रूव्ड स्पेयर पार्ट्स का इस्तेमाल कराएं. सस्ते पार्ट्स कार को खराब कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

सिर्फ जरूरी पार्ट ही बदलवाएं

    अगर कोई पार्ट बदलने की जरूरत नहीं है, तो सिर्फ मैकेनिक के कहने पर उसे न बदलवाएं. जांच कर ही फैसला लें.

Credit: Pinterest

सर्विस के बाद पूरा बिल लें

    सभी कामों और बदले गए पार्ट्स की डिटेल बिल में होनी चाहिए. इससे रिकॉर्ड रहेगा और धोखा होने से बचेंगे.

Credit: Pinterest

टेस्ट ड्राइव जरूर लें

    सर्विस के बाद कार को चलाकर देखें कि कोई परेशानी तो नहीं बची. इससे काम की क्वालिटी भी चेक हो जाएगी.

Credit: Pinterest

हर सर्विस का रिकॉर्ड रखें

    हर सर्विस की तारीख, किलोमीटर, पार्ट्स और खर्च का रिकॉर्ड रखें. इससे अगली बार सर्विस प्लान करना आसान होगा.

Credit: Pinterest
More Stories