menu-icon
India Daily

Sports Bike: रफ्तार के शौकीनों के लिए 9 दमदार स्पोर्ट्स बाइक, जानिए नाम और उनकी खासियत

भारत में युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इन बाइकों की कीमत भले ही थोड़ी ज्यादा हो, लेकिन परफॉर्मेंस और स्टाइल के मामले में ये हर एक पैसा वसूल करवा देती हैं. तो चलिए जानते हैं 9 दमदार स्पोर्ट्स बाइक्स के नाम और उनकी खासियत.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Sports Bike
Courtesy: Pinterest

Sports Bike: अगर आपको तेज रफ्तार का जुनून है और बाइक चलाना सिर्फ जरूरत नहीं बल्कि जुनून बन चुका है, तो स्पोर्ट्स बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. आज के समय में बाजार में कई ऐसी स्पोर्ट्स बाइक्स मौजूद हैं जो पावर, लुक और फीचर्स के मामले में कमाल हैं. भारत में युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है.

इन बाइकों की कीमत भले ही थोड़ी ज्यादा हो, लेकिन परफॉर्मेंस और स्टाइल के मामले में ये हर एक पैसा वसूल करवा देती हैं. तो चलिए जानते हैं 9 दमदार स्पोर्ट्स बाइक्स के नाम और उनकी खासियत.

1. यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4)

शानदार लुक, दमदार इंजन और बेहतर कंट्रोल के लिए मशहूर. इसमें 155cc का इंजन है और VVA टेक्नोलॉजी दी गई है.

2. केटीएम आरसी 200 (KTM RC 200)

इस बाइक की डिजाइन पूरी तरह से रेसिंग बेस्ड है. 200cc का इंजन और हल्का वजन इसे युवाओं की पसंद बनाता है.

3. टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310)

BMW के साथ मिलकर बनी यह बाइक पावर और प्रीमियमनेस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. 312cc इंजन और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर मिलता है.

4. सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 (Suzuki Gixxer SF 250)

250cc इंजन के साथ आने वाली ये बाइक स्टाइलिश लुक और स्मूद राइडिंग का परफेक्ट पैकेज है.

5. होंडा सीबीआर 250आर (Honda CBR 250R)

यह बाइक लंबे समय से स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट की पसंदीदा रही है. आरामदायक सीटिंग और संतुलन इसकी खासियत है.

6. कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300)

Ninja सीरीज का नाम ही काफी है. 296cc ट्विन-सिलेंडर इंजन और शानदार रफ्तार इसे खास बनाते हैं.

7. बजाज पल्सर RS200 (Bajaj Pulsar RS200)

Bajaj की इस बाइक में स्पोर्टी डिजाइन के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है. युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है.

8. यामाहा एमटी-15 (Yamaha MT-15)

इस बाइक में नेकेड स्पोर्ट लुक है, और यह शहरों में रफ्तार के साथ स्टाइल भी देती है. इसमें 155cc इंजन है.

9. हीरो एक्सट्रीम 160R 4V (Hero Xtreme 160R 4V)

Hero की ये बाइक किफायती स्पोर्ट्स सेगमेंट में आती है, जो फास्ट एक्सेलेरेशन और शानदार माइलेज देती है.