menu-icon
India Daily

India Number Plates: दो रंगो वाला नंबर प्लेट, सरकार ने हाइड्रोजन वाहनों के लिए रखा नया प्रस्ताव, जानें पूरी डिटेल

इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य हाइड्रोजन वाहनों की पहचान आसान बनाना है, ताकि अधिकारी और आम लोग इन्हें बाकी वाहनों से अलग पहचान सकें. इसके साथ ही भारत में हाइड्रोजन जैसी स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना भी इस पहल का हिस्सा है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Hydrogen fuel India
Courtesy: Pinterest

India Number Plates: सड़क पर जब तरह-तरह के वाहन चलते हैं, तो उनके ईंधन की पहचान करना आसान नहीं होता. लेकिन अब हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों की पहचान करना बिल्कुल आसान हो जाएगा. केंद्र सरकार ने इन वाहनों के लिए खास 'दो रंगों' वाली नंबर प्लेट लाने का प्रस्ताव रखा है. इसका मकसद सिर्फ पहचान ही नहीं, बल्कि देश में हरित ईंधन और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देना भी है.

परिवहन मंत्रालय ने शुक्रवार को एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि हाइड्रोजन ईंधन पर चलने वाले वाहनों के लिए खास रंग कोड वाली नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाएगा. ये रंग कोड वाहन के प्रकार के अनुसार होंगे, जिससे यह पता चल सकेगा कि वाहन निजी है, कमर्शियल है या टैक्सी के रूप में चलता है.

कौन से वाहन पर कौन सी प्लेट?

1. कमर्शियल हाइड्रोजन वाहन
इनकी नंबर प्लेट का ऊपरी हिस्सा हरा और निचला हिस्सा नीला होगा. नंबर पीले रंग में लिखे जाएंगे.

2. निजी हाइड्रोजन वाहन
यहां भी नंबर प्लेट पर हरा और नीला रंग रहेगा, लेकिन नंबर सफेद रंग में होंगे.

3. टैक्सी या किराये की गाड़ी
इनकी प्लेट का ऊपरी भाग काला और निचला हिस्सा नीला होगा. इस पर पीले रंग में नंबर दर्ज होंगे.

क्या है सरकार का मकसद?

इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य हाइड्रोजन वाहनों की पहचान आसान बनाना है, ताकि अधिकारी और आम लोग इन्हें बाकी वाहनों से अलग पहचान सकें. इसके साथ ही भारत में हाइड्रोजन जैसी स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना भी इस पहल का हिस्सा है.

सरकार का मानना है कि भविष्य में हरित ईंधन देश के ट्रांसपोर्ट सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा, और यह कदम उसी दिशा में एक मजबूत शुरुआत है.