भारत का पहला स्वदेशी 4680 ‘भारत सेल’ वाला स्कूटर लॉन्च, ओला इलेक्ट्रिक ने S1 Pro+ की शुरू की डिलीवरी, सेफ्टी में जबरदस्त सुधार

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने देश में विकसित 4680 भारत सेल तकनीक से लैस S1 Pro+ स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है.

social media
Kuldeep Sharma

भारत की अग्रणी ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने घरेलू तकनीक से तैयार 4680 ‘भारत सेल’ बैटरी के साथ अपने नए S1 Pro+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है. यह स्कूटर पूरी तरह देश में निर्मित बैटरी सेल और पैक से चलने वाला भारत का पहला ईवी बन गया है. 

कंपनी का दावा है कि इस नई तकनीक से स्कूटर को बेहतर रेंज, शानदार परफॉर्मेंस और उच्च सुरक्षा मिलती है. इस लॉन्च के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय ईवी उद्योग में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित किया है.

4680 Bharat Cell से बनेगा भारत आत्मनिर्भर

ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता के अनुसार, 4680 भारत सेल का उपयोग कंपनी की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ी छलांग है. यह केवल एक बैटरी सेल नहीं, बल्कि भारत की तकनीकी प्रगति और स्वदेशी निर्माण क्षमता का प्रतीक है. अब देश में बनी यह सेल न केवल लागत कम करेगी बल्कि विदेशी निर्भरता को भी घटाएगी. कंपनी का उद्देश्य 'मेक इन इंडिया' को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाना है.

बेहतर रेंज, परफॉर्मेंस और सुरक्षा

4680 भारत सेल तकनीक ओला इलेक्ट्रिक को अपने उत्पादों में लंबी रेंज, तेज परफॉर्मेंस और उन्नत सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाती है. यह तकनीक पूरी तरह इन-हाउस विकसित की गई है, जिससे निर्माण पर पूरा नियंत्रण कंपनी के पास है. इस स्कूटर की रेंज 320 किलोमीटर (IDC with DIY मोड) तक है और 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 2.1 सेकंड में पकड़ लेता है.

ARAI प्रमाणन और नए सुरक्षा मानक

S1 Pro+ (5.2kWh) को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्धारित नवीनतम AIS-156 Amendment 4 मानकों के अनुसार ARAI प्रमाण प्राप्त हुआ है. इसका मतलब है कि यह स्कूटर न केवल प्रदर्शन में बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी मानकों पर खरा उतरता है. स्कूटर में ड्यूल ABS और डिस्क ब्रेक्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जो राइडिंग अनुभव को और सुरक्षित बनाती हैं.

डिजाइन और फीचर में नया स्टाइल

S1 Pro+ को नई पहचान देने के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने इसे आधुनिक डिजाइन के साथ लॉन्च किया है. इसमें ड्यूल-टोन सीट, बॉडी-कलर्ड मिरर, नया एल्युमिनियम ग्रैब हैंडल और रिम डेकल्स शामिल हैं. इसके अलावा ग्राहकों को रंगों की भी विस्तृत रेंज मिलती है. कंपनी का कहना है कि नया डिजाइन युवाओं और टेक्नोलॉजी प्रेमियों दोनों को आकर्षित करेगा.

विविध प्रोडक्ट लाइनअप और भविष्य की तैयारी

ओला इलेक्ट्रिक फिलहाल S1 स्कूटर्स और रोडस्टर X मोटरसाइकिल्स की एक विस्तृत श्रृंखला तैयार कर रही है, जो प्रीमियम से लेकर मास-मार्केट दोनों सेगमेंट को ध्यान में रखती है. कंपनी अलग-अलग बैटरी विकल्पों और कीमतों के साथ अपने ग्राहकों को लचीलापन दे रही है. 4680 भारत सेल तकनीक के साथ, ओला अब भारत को ईवी निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रही है.