menu-icon
India Daily

कार के डैशबोर्ड में जब अचानक जलने लगे इस रंग की लाइट, बिना सोचे रुक जाएं, जल्दी से मैकेनिक को दिखाएं 

यह लाइट इंजन में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संकेत देती है. कभी-कभी यह लाइट छोटी समस्याओं के लिए जलती है, लेकिन कई बार यह बड़े इंजन फेलियर की ओर इशारा करती है. इसे हल्के में न लें और जल्द से जल्द मैकेनिक से जांच कराएं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
If this light starts blinking on the dashboard, park the car on the side and call your mechanic imme
Courtesy: Pinterest

कई बार हमारी कार अपनी खराब हालत के बारे में खुद जानकारी देती है. ये हमारे शरीर की तरह है. जैसे हमारे शरीर में किसी चीज की कमी होती है को वो खुद ही कुछ लक्षण दिखेन लगते हैं.  अगर आपकी कार के डैशबोर्ड में कुछ विशेष चेतावनी लाइट्स जलने लगती हैं, तो इसे नजरअंदाज करना आपके लिए भारी पड़ सकता है. ये लाइट्स आपकी कार के इंजन, ब्रेक और ऑयल सिस्टम से जुड़ी गंभीर समस्याओं का संकेत होती हैं.

इन संकेतों को नजरअंदाज करने पर गाड़ी को नुकसान हो सकता है और आपकी जान भी खतरे में पड़ सकती है. आइए जानते हैं किन संकेतों पर तुरंत ध्यान देना जरूरी है:

 1. ब्रेक सिस्टम वार्निंग लाइट (Brake System Warning Light)

यह लाइट तब जलती है जब आपकी कार के ब्रेक सिस्टम में कोई खराबी होती है या ब्रेक ऑयल का स्तर सामान्य से नीचे चला गया हो. यदि यह लाइट डैशबोर्ड पर नजर आए, तो गाड़ी को तुरंत साइड में लगाएं और उसे और ज्यादा न चलाएं. ब्रेक फेल होने का खतरा बना रहता है. तुरंत अपने मैकेनिक से संपर्क करें और ब्रेक सिस्टम की जांच करवाएं.

 2. ऑयल प्रेशर वार्निंग लाइट (Oil Pressure Warning Light)

यह लाइट तब जलती है जब इंजन में ऑयल का दबाव कम हो जाता है. ऑयल प्रेशर कम होने से इंजन को उचित लुब्रिकेशन नहीं मिल पाता, जिससे इंजन ओवरहीट हो सकता है या पूरी तरह से बंद हो सकता है. जैसे ही यह लाइट जले, कार को एक सुरक्षित स्थान पर रोकें और इंजन बंद कर दें. फिर अपने मैकेनिक को कॉल करें.

 3. इंजन वार्निंग लाइट (Check Engine Light)

यह लाइट इंजन में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संकेत देती है. कभी-कभी यह लाइट छोटी समस्याओं के लिए जलती है, लेकिन कई बार यह बड़े इंजन फेलियर की ओर इशारा करती है. इसे हल्के में न लें और जल्द से जल्द मैकेनिक से जांच कराएं.