भारत में 9 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें
Reepu Kumari
2025/05/15 11:55:42 IST
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइड्राइडर
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइड्राइडर में BS6 Ph2 पेट्रोल इंजन है जो 99.2 Bhp की पावर और 136 Nm टॉर्क, 101.64 Bhp की पावर और 136.8 Nm टॉर्क और 91.1 Bhp की पावर और 122 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन वेरिएंट के हिसाब से तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है: 5 MT ट्रांसमिशन, 6 AT ट्रांसमिशन और ई-ड्राइव ट्रांसमिशन. इसकी कीमत 15.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Credit: Pinterest हुंडई वेन्यू एसयूवी
हुंडई वेन्यू एसयूवी में 1.19 लीटर का कप्पा 1.2 एमपीआई पेट्रोल इंजन है जो 60.1 बीएचपी की पावर और 113.8 एनएम का टॉर्क देता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 7.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Credit: Pinterest मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में तीन इंजन विकल्प हैं: 1.2 LK सीरीज (पेट्रोल) इंजन और 1.2 LK सीरीज CNG इंजन, दोनों ही 88.5 Bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क देते हैं. 1.0 LK सीरीज टर्बो इंजन जो 98.6 Bhp की पावर और 147.6 Nm टॉर्क देता है. इसमें 5 MT, 5 AT और 6 AT के ट्रांसमिशन विकल्प हैं. इसकी कीमत 9.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Credit: Pinterest स्कोडा काइलैक
स्कोडा काइलैक 1.0 TSI, इन-लाइन 4 स्ट्रोक, पॉजिटिव इग्निशन इंजन से लैस है जो 113.98 बीएचपी की पावर और 178 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. इसमें तीन बूट स्पेस विकल्प हैं: वेरिएंट के आधार पर 360 लीटर, 446 लीटर और 1265 लीटर. इसकी कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Credit: Pinterest टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन में तीन इंजन विकल्प हैं, एक 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क इंजन जो 83.34 बीएचपी और 260 एनएम टॉर्क देता है, एक 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन जो 86.99 बीएचपी और 170 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और एक 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन जो 72.49 बीएचपी और 170 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 2 ट्रांसमिशन विकल्प हैं, 6 स्पीड MT ट्रांसमिशन और 5 स्पीड MT ट्रांसमिशन और 6 स्पीड AMT ट्रांसमिशन जो वेरिएंट पर निर्भर करता है. इसमें 44 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है और इसकी कीमत 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Credit: Pinterest हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा में तीन इंजन विकल्प हैं: 1.5 लीटर MPi पेट्रोल जो 113.1 Bhp की पावर और 143.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है, 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल जो 113.9 Bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है और 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन जो 157.5 Bhp की पावर और 253 Nm टॉर्क देता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, IVT और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प हैं. इसमें 50 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता और 195 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है. इसकी कीमत 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Credit: Pinterestटाटा पंच
टाटा पंच में दो तरह के इंजन हैं: 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर रेवोट्रॉन सीएनजी इंजन. पेट्रोल इंजन 86.5 बीएचपी और 115 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और सीएनजी इंजन 72.49 बीएचपी और 103 एनएम टॉर्क देता है. वेरिएंट के आधार पर इसमें 366 लीटर और 210 लीटर का बूट स्पेस है. वेरिएंट के आधार पर इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Credit: Pinterest मारुति सुजुकी ब्रेज़ा
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में 1.4 लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड और 1.4 लीटर K15C इंजन है जो 99.2 बीएचपी और 137.1 एनएम टॉर्क देता है. इसमें दो ट्रांसमिशन विकल्प हैं: 5 MT ट्रांसमिशन और 6 AT ट्रांसमिशन. इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Credit: Pinterest किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस ऑटोमैटिक वेरिएंट में 1.5 लीटर CRDi VGT इंजन है जो 114.41 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6 MT और 6 AT ट्रांसमिशन है. इसकी बूट क्षमता 433 लीटर है और इसकी कीमत 12.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Credit: Pinterest