menu-icon
India Daily

कार के केबिन से अक्सर आती है बदबू? करें ये काम, ताजगी के साथ आएगी अच्छी खुशबू

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार का केबिन हमेशा फूलों की खुशबू से भरा रहे. तो ऊपर दिए गए उपायों को अपनाएं. इससे न केवल बदबू से छुटकारा मिलेगा. बल्कि आप हर सफर को और भी अधिक तरोताज़ा महसूस करेंगे.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Car Care Tips
Courtesy: ai

गर्मी का मौसम है ऐसे में कई चीजों में बदबू आने लगती है. इंसान हो या कार हर किसी को सफाई की जरूरत पड़ती है. गर्मियों में कार का केबिन अक्सर बदबूदार हो जाता है. जिससे सफर का मज़ा किरकिरा हो जाता है. ऐसे में अगर आपकी कार का इंटीरियर फूलों की तरह महकने लगे.

तो सफर और भी सुकूनभरा हो सकता है. आज हम आपको कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं. जिनसे आपकी कार का केबिन हमेशा ताजगी से भरा रहेगा.

1. कार एयर फ्रेशनर का करें इस्तेमाल

बाजार में कई तरह के कार एयर फ्रेशनर मौजूद हैं. आप अपनी पसंद की खुशबू — जैसे लैवेंडर. रोज़. जैसमीन या सिट्रस — चुन सकते हैं. ये न केवल दुर्गंध को खत्म करते हैं. बल्कि पूरे केबिन को फूलों जैसा महका देते हैं.

 2. प्राकृतिक उपाय अपनाएं

अगर आप केमिकल-फ्री विकल्प चाहते हैं. तो कॉटन बॉल में एसेंशियल ऑयल (जैसे लैवेंडर या यूकेलिप्टस) डालकर कार में रख सकते हैं. इससे केबिन में नेचुरल फ्रेग्रेंस बनी रहती है.

3. कार को रखें साफ

गंध का सबसे बड़ा कारण गंदगी और नमी होती है. कार मैट्स को नियमित रूप से साफ करें. पुरानी खाने-पीने की चीज़ें हटाएं और कार को समय-समय पर वैक्यूम करें. इससे बदबू की संभावना काफी कम हो जाती है.

4. चारकोल बैग्स का इस्तेमाल

एक्टिवेटेड चारकोल बैग्स कार की नमी और दुर्गंध को सोख लेते हैं. इन्हें सीट्स के नीचे या डैशबोर्ड के पास रखा जा सकता है.

5. बेकिंग सोडा है असरदार उपाय

अगर आपकी कार में लगातार बदबू बनी रहती है. तो एक कंटेनर में बेकिंग सोडा डालकर कुछ समय के लिए कार में रखें. यह प्राकृतिक रूप से गंध को अवशोषित कर लेता है.

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार का केबिन हमेशा फूलों की खुशबू से भरा रहे. तो ऊपर दिए गए उपायों को अपनाएं. इससे न केवल बदबू से छुटकारा मिलेगा. बल्कि आप हर सफर को और भी अधिक तरोताज़ा महसूस करेंगे.