menu-icon
India Daily

स्टाइलिश और मॉर्डन लुक के साथ आएगी Tata Sierra, लॉन्च से पहले लुक हुआ रिवील

टाटा मोटर्स भारतीय मार्केट में नई सिएरा 25 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है. इस कार में क्या-क्या नया दिया गया है और क्या कीमत हो सकती है, चलिए जानते हैं.

Shilpa Shrivastava
स्टाइलिश और मॉर्डन लुक के साथ आएगी Tata Sierra, लॉन्च से पहले लुक हुआ रिवील
Courtesy: Tata

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने भारत में नई सिएरा लॉन्च करने जा रही है. इसकी कीमतें तो 25 नवंबर को बताई जाएंगी, लेकिन इसका डिजाइन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर रिवील कर दिया है. 2025 सिएरा में एक बॉक्सी डिजाइन और 3-स्क्रीन लेआउट होगा. इसमें टाटा के नए 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल होंगे. चलिए जानते हैं कंपनी ने इस नई सिएरा में क्या-क्या दिया है.

टाटा सिएरा एक बॉक्सी डिजाइन में आता है और यह एडवांस एलीमेंट्स का परफेक्ट कॉम्बो है. इसमें आगे की तरफ, एक कंट्रास्टिंग ग्लॉस-ब्लैक पैनल कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप (डीआरएल), प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स और टाटा लोगो दिया गया है. बंपर की बात करें तो ग्लॉस-ब्लैक एक्सेंट और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट मौजूद है. वहीं, दोनोौं तरफ दो पिक्सल साइज एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं.

टाटा सिएरा का येलो साइड प्रोफाइल:

सिएरा के मॉर्डन लुक को फ्लश-टाइप डोर हैंडल और भी ज्यादा शानदार बनाते हैं. इसमें ओरिजिनल सिएरा जैसी राउंड ग्लास विंडो नहीं हैं, लेकिन इसमें B और C पिलर्स के बीच का ब्लैक कलर वाला हिस्सा दिया गया है. अन्य खासियतों में 19 इंच के अलॉय व्हील, व्हील आर्च और डोर्स पर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, ब्लैक कलर के आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVM) और ब्लैक रूफ रेल्स शामिल हैं, जो इसके बोल्ड और एडवांस लुक को और निखारते हैं.

टाटा सिएरा का येलो रियर प्रोफाइल:

इसमें रिएरा में पूरी चौड़ाई वाली एलईडी टेललाइट बार हैं, जो पीछे की तरफ क्लीन लुक दिया गया है. रियर बंपर सामने वाले हिस्से जैसा ही है, जिसमें ग्लॉस-ब्लैक एक्सेंट और एक फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट है जो इसके मिनिमलिस्टिक डिजाइन को और भी शानदार बनाती है.

नई टाटा सिएरा का इंटीरियर डिजाइन:

सिएरा के अंदर, डैशबोर्ड पर तीन स्क्रीन हैं, जिसमें एक ड्राइवर डिस्प्ले के लिए और दो इंफोटेनमेंट के लिए, जो दोनों के बीच कंटेंट को सिंक्रोनाइज कर सकते हैं. इसमें टाटा कर्व की तरह ही 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो और टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स हैं. इन सभी के साथ कार का इंटीरियर काफी शानदार लगता है.

टाटा सिएरा की सीटें:

केबिन का कलर ब्लैक और ग्रे है. साथ ही सी-पिलर तक पैनोरमिक सनरूफ इसे हवादार एहसास देता है. इसमें 5 सीटें है, जिसका कलर ड्यूल टोन बेज और ग्रे हैं. सभी सीटों में एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3-प्वाइंट सीटबेल्ट हैं. इसके अलावा ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइटमेट कंट्रोल के साथ वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर सनशेड, 360-डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं.

कैसा होगा नए टाटा सिएरा का इंजन:

इस नई कार में 1.5 लीटर टर्बोपेट्रोल इंजन शामिल है. यह इंजन 9 दिसंबर को बड़ी टाटा हैरियर और टाटा सफारी में भी उपलब्ध कराया गया था. यह लगभग 170 एचपी और 280 एनएम जनरेट करेगा. इसके साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा. इसके अलावा, टाटा मोटर्स टर्बोपेट्रोल इंजन का एक नया वर्जन भी पेश करेगी, जिसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा.

नई टाटा सिएरा की लॉन्च तिथि और संभावित कीमतें:

इस नई कार की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. नई टाटा सिएरा की कीमतें 25 नवंबर को घोषित की जाएंगी. इसकी कीमत 11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है.