menu-icon
India Daily

Kia Seltos Launch: भारत में लॉन्च हुई सेकेंड जनरेशन किआ सेल्टोस, मिड साइस SUV की शुरुआती कीमत से फीचर्स तक; पूरी डिटेल

नई Kia Seltos का मुकाबला Hyundai Creta और Maruti Suzuki Victori जैसी कारों से है. आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या खूबियां हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Kia Seltos Launch: भारत में लॉन्च हुई सेकेंड जनरेशन किआ सेल्टोस, मिड साइस SUV की शुरुआती कीमत से फीचर्स तक; पूरी डिटेल
Courtesy: @carandbike

नई दिल्ली: अगर इस साल आप कोई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत सही समय है. आपके लिए न्यू जेनरेशन Kia Seltos भारत में तहलका मचाने को तैयार है. नई जेनरेशन की Kia Seltos भारत में आधिकारिक तौर पर सेल होने के लिए लॉन्च हो गई है.

इसकी डिलीवरी जनवरी के मध्य से शुरू होने की उम्मीद है. इस मॉडल में डिजाइन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी में कई बड़े अपडेट किए गए हैं, जबकि इसके पुराने इंजन विकल्प बरकरार रखे गए हैं. नई सेल्टोस किआ की न्यू 'अपोजिट्स यूनाइटेड' डिजाइन के साथ आती है.

New Kia Seltos Launch: शानदार केबिन 

केबिन को पूरी तरह से अपडेट किया गया है. इसमें अब दो 12.3 इंच की स्क्रीन हैं-एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए-साथ ही 5 इंच का क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले भी है. अन्य फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 64 रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, और 10 तरह से एडजस्ट होने वाली पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं.

New Kia Seltos Launch: एयरबैग कैमरा और टायर

अगर आप सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यहां आपको एक से बढ़कर एक ऑप्शन मिलेंगे. सुरक्षा सुविधाओं में छह एयरबैग, लेवल 2 ADAS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ISOFIX माउंट शामिल हैं. इंजन और पावरट्रेन विकल्प

New Kia Seltos Launch: इंजन

नई सेल्टोस में पहले की तरह ही 1.5-लीटर इंजन के विकल्प मौजूद हैं: 115 हॉर्सपावर का पेट्रोल, 116 हॉर्सपावर का डीजल और 160 हॉर्सपावर का टर्बो-पेट्रोल इंजन. ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल, सीवीटी, ऑटोमैटिक और डुअल-क्लच शामिल हैं. किआ ने यह भी पुष्टि की है कि बाद में पेट्रोल-हाइब्रिड संस्करण भी पेश किया जाएगा.

New Kia Seltos Launch: कीमत 

ये उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनका बजट 20 लाख के अंदर में है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो 2026 Kia Seltos की कीमत 10.99 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है. यह Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Astor, Honda Elevate और Tata Sierra जैसी लोकप्रिय मिडसाइज़ SUV से प्रतिस्पर्धा करती है.