Mahindra Bolero New Version: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अपनी सबसे पसंदीदा एसयूवी बोलेरो और बोलेरो नियो को नए रूप और फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दोनों गाड़ियों में डिजाइन और आराम से जुड़े कई बदलाव किए हैं ताकि इन्हें और आधुनिक और आकर्षक बनाया जा सके. खास बात यह है कि कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.
नई बोलेरो की कीमत ₹7.99 लाख से ₹9.69 लाख तक (एक्स-शोरूम) है, जबकि बोलेरो नियो की कीमत ₹8.49 लाख से ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है. यानी ग्राहक को पहले जैसी कीमत पर ज्यादा बेहतर फीचर्स और अपडेटेड डिजाइन मिल रहे हैं.
बोलेरो नियो में नया ग्रिल, क्रोम स्लैट्स, दो नए पेंट विकल्प (जींस ब्लू और कंक्रीट ग्रे), डुअल-टोन कलर और 16-इंच अलॉय व्हील्स वाले N11 वेरिएंट का विकल्प है. वहीं, बोलेरो में नया स्टील्थ ब्लैक शेड, क्रोम एक्सेंट और नए फॉग लैंप दिए गए हैं.
बोलेरो नियो N11 वेरिएंट में हल्का लूनर ग्रे इंटीरियर और निचले वेरिएंट्स में मोका ब्राउन रंग मिलता है. इसमें नया 8.9-इंच टचस्क्रीन, बेहतर कुशन वाली सीटें, USB-C चार्जिंग पोर्ट और रियर-व्यू कैमरा दिया गया है.
बोलेरो का नया टॉप-स्पेक B8 वेरिएंट डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, स्टीयरिंग कंट्रोल, लेदरेट सीटें और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है.
दोनों एसयूवी में नया राइडफ्लो सस्पेंशन दिया गया है जिससे ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी सफर आरामदायक रहेगा. इंजन पहले जैसे ही हैं -बोलेरो में 75 बीएचपी वाला mHawk75 और बोलेरो नियो में 100 बीएचपी वाला mHawk100 इंजन. दोनों मैनुअल गियरबॉक्स और रियर-व्हील ड्राइव के साथ मिलते हैं.