Manual car driving: मैन्युअल गियर वाली कार चलाते समय आप भी करते हैं ये 5 गलतियां? बचना है तो अभी सुधारें वरना पड़ेगा पछताना
कई लोग ढलान पर गाड़ी को न्यूट्रल में छोड़ देते हैं ताकि पेट्रोल बचे, लेकिन इससे कार पर से कंट्रोल कम हो जाता है. ये खतरनाक हो सकता है, खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में.

Manual car driving: आज भी भारत में ज़्यादातर लोग मैन्युअल गियर वाली कार चलाते हैं. हालांकि ये कारें माइलेज और कंट्रोल के मामले में बढ़िया होती हैं, लेकिन इन्हें सही तरीके से चलाना भी बेहद जरूरी है. अक्सर लोग ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जो बाद में कार की परफॉर्मेंस पर भारी पड़ती हैं. अगर आप भी मैन्युअल कार चलाते हैं, तो जरूरी है कि इन आम गलतियों से बचें.
ये आदतें न सिर्फ गाड़ी की लाइफ कम करती हैं बल्कि आपकी जेब पर भी असर डालती हैं. आइए जानते हैं वो 5 बड़ी गलतियां जो मैन्युअल कार ड्राइव करते वक्त लोग अनजाने में कर बैठते हैं.
1. क्लच पर लगातार पैर रखना
कई लोग ड्राइविंग के दौरान बार-बार या लगातार क्लच पर पैर रखते हैं. इससे क्लच प्लेट जल्दी खराब हो जाती है और रिप्लेसमेंट में मोटा खर्च आ जाता है. क्लच का इस्तेमाल तभी करें जब जरूरी हो.
2. गलत गियर में चलाना
गाड़ी की स्पीड के हिसाब से गियर शिफ्ट करना बहुत ज़रूरी होता है. धीमी स्पीड में हाई गियर या तेज स्पीड में लो गियर चलाना इंजन पर जोर डालता है और माइलेज भी कम कर देता है.
3. ब्रेक और क्लच एक साथ दबाना
बहुत से लोग रेड लाइट या ट्रैफिक में ब्रेक और क्लच को एकसाथ दबाते हैं. इससे गाड़ी जल्दी बंद तो नहीं होती, लेकिन ये आदत गियरबॉक्स और क्लच सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकती है.
4. न्यूट्रल पर गाड़ी को ढलान में छोड़ना
कई लोग ढलान पर गाड़ी को न्यूट्रल में छोड़ देते हैं ताकि पेट्रोल बचे, लेकिन इससे कार पर से कंट्रोल कम हो जाता है. ये खतरनाक हो सकता है, खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में.
5. स्टार्ट करते ही तेज चलाना
जैसे ही गाड़ी स्टार्ट करते हैं, तुरंत एक्सेलेटर दबाना इंजन के लिए नुकसानदेह होता है. इंजन को थोड़ा गर्म होने दें, फिर धीरे-धीरे रफ्तार बढ़ाएं.
Also Read
- Toyota Car Sales: टोयोटा की तीन धांसू गाड़ियां बनीं बिक्री की रानी! जून से पहले मचाया बाजार में धमाल
- New Toll Tax Rule: अब दोपहिया वालों की भी जेब पर पड़ेगा असर, 15 जुलाई से देना होगा टोल टैक्स! जानें क्या है सच्चाई
- Old Vehicle Rule 2025: 'हे भगवान', बुरे फंसेगे पुराने वाहन, 1 नवंबर से पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलेगा तेल!