नई दिल्ली: महिंद्रा कंपनी आज अपनी बेहद चर्चित SUV, XUV 7XO लॉन्च करने जा रही है. यह नया मॉडल महिंद्रा की SUV लाइनअप में एक अहम एडिशन होगा. इसे लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह कार ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकती है. पिछले कुछ हफ्तों में, महिंद्रा ने कुछ टीजर जारी किए हैं. इन टीजर्स के अनुसार, कार का डिजाइन और फीचर्स सामने आए हैं. इसमें छोटी-छोटी डिटेल्स दिखाई गई हैं, जिससे लोग पूरी कार देखने के लिए उत्सुक हैं.
हाल ही में, XUV 7XO को एक डीलरशिप पर भी देखा गया था, जिससे इसके ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही SUV की साफ झलक मिली है. इस कार को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं. अब लॉन्च के बाद देखना यह होगा कि महिंद्रा लुक्स, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में क्या पेश करती है.
महिंद्रा XUV 7XO में मौजूदा XUV700 के समान इंजन ऑप्शन दिए जाने की उम्मीद है. इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन होगा. मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के बीच चुनने का ऑप्शन होगा, जिससे ड्राइविंग को लेकर फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी. हायर वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम भी मिल सकता है.
इसके फ्रंट में नई LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप और वर्टिकल क्रोम एलिमेंट्स के साथ एक रिवाइज्ड ग्रिल मिलती है, जो इसे एक बोल्ड लुक देती है. वहीं, पीछे की तरफ, इनवर्टेड L-शेप लाइट्स के साथ एक फुल-विड्थ कनेक्टेड LED लाइट बार एक प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक फील देता है. महिंद्रा ने नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, अपडेटेड बंपर और नए कलर ऑप्शन भी पेश किए हैं.
इसमें पेट्रोल या डीजल गाड़ी में महिंद्रा का पहला ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड होगा, जो इंटीरियर को हाई-टेक फील देता है. SUV में पैनोरमिक सनरूफ, ट्रिपल-टोन डैशबोर्ड और एक रीडिजाइन किया गया सेंटर कंसोल भी मिलता है. प्रीमियम माटीरियल, बेहतर सीट अपहोल्स्ट्री, नए डोर ट्रिम्स, और ब्राउन-एंड-टैन स्टीयरिंग व्हील केबिन को ज्यादा लग्जरी फील देते हैं.
इसमें 540-डिग्री कैमरा सिस्टम मिलेगा, जो पहले के 360-डिग्री कैमरे से बेहतर है. इसके साथ ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, और शानदार ऑडियो अनुभव के लिए 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम शामिल है.
महिंद्रा ने XUV 7XO की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है. इच्छुक खरीदार 21,000 रुपये देकर SUV बुक कर सकते हैं. अलग-अलग वेरिएंट की आधिकारिक कीमतों की जानकारी जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है.