menu-icon
India Daily

7 seater SUV: सात सीटों वाली SUV जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में होगी लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

यह फुल चार्ज पर 390 किलोमीटर और 473 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. दोनों वेरिएंट में फ्रंट-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है. यह 135 PS और 171 PS का पावर आउटपुट प्रदान करेगा. इलेक्ट्रिक के आकार में बड़ा और भारी होने के कारण इसकी रेंज थोड़ी कम हो सकती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
7 seater SUV
Courtesy: Pinterest

7 seater SUV: भारतीय लोगों में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. अगर आपको इलेक्ट्रिक एसयूवी मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है. ऑटो कंपनियों ने भी लोगों की नब्ज को भांपते हुए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है. क्या आप जानते हैं कि जुलाई में एक शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होने जा रही है?

किआ जल्द ही कैरेंस क्लासिक ईवी लॉन्च करने जा रही है. यह दमदार गाड़ी 15 जुलाई 2025 को बाजार में लॉन्च होने वाली है और इसे ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. इस नई फैमिली गाड़ी में कुछ खास फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी होंगे. कार की रेंज भी जबरदस्त होने की संभावना है.

किआ कैरेंस क्लैविस की रेंज क्या होगी?

किआ कैरेंस क्लैविस आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, जिसके फीचर्स युवाओं समेत हर पीढ़ी को प्रभावित करेंगे. इस गाड़ी में वही बैटरी पैक होने की संभावना है, जिनकी क्षमता 42 kWh और 51.4 kWh होगी. यह सेटअप क्रेटा इलेक्ट्रिक में भी देखने को मिलता है. यह परफॉर्मेंस के मामले में दमदार है. इस गाड़ी की रेंज भी काफी दमदार होने की उम्मीद है.

यह फुल चार्ज पर 390 किलोमीटर और 473 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. दोनों वेरिएंट में फ्रंट-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है. यह 135 PS और 171 PS का पावर आउटपुट प्रदान करेगा. इलेक्ट्रिक के आकार में बड़ा और भारी होने के कारण इसकी रेंज थोड़ी कम हो सकती है.

इसे किस कीमत पर लॉन्च किया जाएगा?

कंपनी ने अभी कैरेंस क्लैविस की कीमत का ऐलान नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी की संभावित कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है. आने वाले सालों में किआ मास सेगमेंट पर फोकस करेगी. सिरोसवी और सेल्टोस ईवीईवी के अलावा किआ ईवी3 और ईवी5 भी लॉन्च होने की उम्मीद है.