मानसून में आपकी कार रहेगी टनाटन, इन 9 बातों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज


Reepu Kumari
2025/06/27 09:15:31 IST

1. समय पर कराएं कार की सर्विस

    बारिश शुरू होने से पहले कार की एक बार कम्पलीट सर्विस जरूर करवा लें. इंजन, एक्सल, ब्रेक्स, सस्पेंशन और इलेक्ट्रिकल्स की जांच कराना जरूरी है. सर्विस के बाद कार न केवल स्मूद चलती है, बल्कि बारिश में बंद होने की संभावना भी कम हो जाती है. अगर गाड़ी में पहले से कोई छोटी खराबी है, तो बारिश में वह बड़ी परेशानी बन सकती है.

Credit: Pinterest

2. टायर की ग्रिप जरूर चेक करें

    बारिश में सड़कें बेहद फिसलन भरी हो जाती हैं. अगर टायर घिस चुके हों या उनमें पर्याप्त ग्रिप न हो, तो हादसे की संभावना बढ़ जाती है. अगर टायर में ट्रेड डेप्थ 2 मिमी से कम है तो उन्हें तुरंत बदलवा लें. साथ ही एयर प्रेशर भी मौसम के हिसाब से सही रखें.

Credit: Pinteres

3. वाइपर और वॉशर सिस्टम पर खास ध्यान दें

    बारिश के दौरान विजिबिलिटी सबसे बड़ी चुनौती होती है और वाइपर ही इस चुनौती से बचाते हैं. पुराने या टूटे वाइपर ब्लेड्स फौरन बदलवाएं. वॉशर टैंक में वॉशर फ्लूड भरकर रखें ताकि शीशा साफ रखने में दिक्कत न हो.

Credit: Pinterest

4. ब्रेक सिस्टम की पूरी जांच कराएं

    बरसात में अचानक ब्रेक लगाने की नौबत कई बार आती है. ऐसे में ब्रेक्स का पूरी तरह से सही काम करना बेहद जरूरी है. ब्रेक पैड्स, ब्रेक शू और ब्रेक ऑयल की जांच जरूर करवा लें. जरूरत लगे तो रिप्लेस कराना सुरक्षित रहेगा.

Credit: Pinterest

5. बैटरी की हालत पर नजर रखें

    बारिश के समय विंडशील्ड वाइपर, लाइट्स और डेमिस्ट जैसे फीचर्स का ज़्यादा इस्तेमाल होता है, जिससे बैटरी पर लोड बढ़ता है. बैटरी अगर पुरानी है या कई बार डिस्चार्ज हो चुकी है, तो उसे बदलवा देना सही रहेगा. वोल्टेज और चार्जिंग लेवल भी चेक कराएं.

Credit: Pinterest

6. इलेक्ट्रिक कनेक्शन को दुरुस्त रखें

    बारिश में नमी और पानी के चलते वायरिंग में शॉर्ट सर्किट या फॉल्ट हो सकते हैं. बैटरी टर्मिनल से लेकर सभी वायरिंग जॉइंट्स को चेक करवा लें. गीले या खुले तारों को इंसुलेट कराएं और ढीले कनेक्शनों को टाइट करवा लें.

Credit: Pinterest

7. लाइट्स की सही काम करने की पुष्टि करें

    बारिश में रोशनी कम हो जाती है, ऐसे में हेडलाइट, टेललाइट, इंडिकेटर और फॉग लाइट्स का ठीक से काम करना बेहद जरूरी है.अगर कोई बल्ब धीमा या खराब है तो उसे तुरंत बदलें. फॉग लाइट्स और हाई बीम/लो बीम फंक्शनिंग भी जरूर चेक करें.

Credit: Pinterest

8. अंडरबॉडी और सीलिंग की जांच करें

    बारिश में कीचड़ और पानी से कार की अंडरबॉडी को नुकसान हो सकता है. अंडरबॉडी एंटी-रस्ट कोटिंग कराएं और दरवाजों व खिड़कियों की सीलिंग जांचें, ताकि पानी अंदर न जा सके.

Credit: Pinterest

9. जरूरी सामान रखें कार में

    मॉनसून के समय गाड़ी में कुछ एक्स्ट्रा चीज़ें रखना बहुत काम आता है, जैसे टॉर्च, एक्स्ट्रा फ्यूज़, रेन कवर, टॉवल, वाइपर क्लॉथ वगैरह.

Credit: Pinterest
More Stories