menu-icon
India Daily

मॉल में कार पार्क करके भूल जाते हैं? यह फीचर बताएगा कहां खड़ी है गाड़ी

Save Parking Spot: अगर मॉल में जाकर आपको पार्किंग लोकेशन ढूंढने में दिक्कत होती है तो हम आपके लिए एक सर्विस की जानकारी लाए हैं जो आसानी से ही आपको गूगल मैप्स पर पार्किंग सेव करने में मदद करते हैं. Google के इन-कार इंटरफेस, Android Auto इस काम में मदद करेंगे. चलिए जानते हैं कैसे. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Save Parking Spot
Courtesy: Canva

Save Parking Spot: Google के इन-कार इंटरफेस, Android Auto ने आपकी पार्क की गई कार को ढूंढना आसान बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है. यह सर्विस यूजर्स को अपना कार पार्किंग लोकेशन को सेव करने के लिए दी गई है. यह मॉल या कम्यूनिटी लॉट जैसे डिफिकल्ट पार्किंग लोकेशन में ज्यादा मददगार साबित होते हैं. यह फीचर कैसे काम करात है और इसे फोन से कैसे कनेक्ट किया जाएगा, चलिए जानते हैं. 

यह फीचर कैसे काम करता है इसकी बात की जाए तो जब आप अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचते हैं तो Android Auto आपको Google Maps में अपनी पार्किंग लोकेशन सेव करने में मदद करते हैं. इसमें आपको स्क्रीन पर एक नया Save Parking का टॉगल दिखाई देगा. इसे ऑन कर पार्किंग लोकेशन को सेव किया जा सकेगा. 

Android Auto को अपने स्मार्टफोन से कैसे कनेक्ट करें:

वायर्ड या वायरलेस कनेक्शन का इस्तेमाल कर अपने स्मार्टफन को Android Auto से लिंक करें. यह कनेक्शन आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. 

नेविगेशन के लिए Google Maps का इस्तेमाल करें:

  • Android Auto इंटरफेस में Google Maps खोलें. यहां आपको अपनी डेस्टीनेशन तक पहुंचने में मदद मिलती है. इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

  • Android Auto के जरिए Google Maps के दिशा-निर्देश और ट्रैफिक अपडेट को फॉलो करें. इसे आप अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाएंगे. 

  • एक बार जब आप पहुंच जाते हैं, तो पार्किंग लोकेशन का पता लगाने के लिए Android Auto का इस्तेमाल करें. इससे इंटरफेस पार्किंग प्रोसेस को आसान बनाया जाएगा. 

  • Android Auto स्क्रीन पर Save Parking टॉगल को ऑन करें. यह सुविधा आपकी पार्किंग लोकेशन को याद रखती है. 

  • पार्क करने के बाद, अपनी लोकेशन सेव करने के लिए स्क्रीन पर स्विच को टॉगल करें. इसका सिस्टम लोकेशन को रिकॉर्ड करता है. इसेस आप आसानी से अपनी कार को ढूंढ सकते हैँ. 

  • कार ढूंढने के लिए Google Maps खोलें और येलो कलर का पार्किंग पिन देखें. सेव्ड लोकेशन के साथ यह कार पार्किंग को ढूंढना आसान बना देते हैं.